Himachali Khabar
जिला सिरसा में बढ़ रहे नशे के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा प्रदेश सरकार ने चोपटा खंड के गांव राजपुरा साहनी में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मंजूरी प्रदान की है।
महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग व निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा कल्याण एवं अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग व अंतोदय विभाग के तत्वाधान में वरदान नशा मुक्ति केंद्र को नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना और रखरखाव की मंजूरी प्रदान की है। इस नशा मुक्ति केंद्र में नशे की लत लगे हुए लोगों को नशे से दूर करने के लिए इस केंद्र में चिकित्सकों के द्वारा इलाज करके नशे से निजात दिलवाई जाएगी। इस केंद्र में 20 बेड की मंजुरी मिली है। जिसमें काउंसलिंग व मनोचिकित्सक द्वारा नशे के शिकार हुए लोगों का इलाज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस केंद्र को जन शिक्षा फाउंडेशन द्वारा चलाया जाएगा जो कि सिरसा में वरदान चैरिटेबल ब्लड केंद्र चला रहा है। इस संस्था के मुख्य ट्रस्टी राम भगत शयोरान ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य नशे के शिकार हुए लोगों को नशे से दूर करके उन्हें सही मार्ग पर लाना है।