Himachali Khabar
हरियाणा की बड़ी खबरों में रोहतक जिले से हैं। जानकारी के अनुसार रोहतक पीजीआई रोहतक में पढ़ने वाले द्वितीय वर्ष के एक मेडिकल छात्र ने शुक्रवार तड़के अपने हाथ की नस काट ली। इस घटना के बाद छात्र को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उसका चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। अब छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि छात्र का नाम उत्पल कान्त है और वह पीजीआई के बॉयज पीजी हॉस्टल में रहता है। उत्पल ऑर्थो डिपार्टमेंट का छात्र है। शुक्रवार सुबह करीबन 3 बजे उसने अपने हाथ की नस काट ली। पुलिस और पीजीआई प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है, और जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया। इस मामले की जांच की जा रही है और बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।