उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- ‘जो अंग्रेज नहीं कर सके, वो आपने कर दिखाया’..

उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- ‘जो अंग्रेज नहीं कर सके, वो आपने कर दिखाया’..Jammu Cm Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में उन ऐतिहासिक कार्यों को अंजाम दिया है जो अंग्रेजों के शासनकाल में भी संभव नहीं हो सका था. यह बयान उन्होंने 6 जून 2025 को कटरा में चिनाब रेलवे ब्रिज और अंजी ब्रिज के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया. इस मौके पर उमर ने न केवल पीएम मोदी की प्रशंसा की बल्कि जम्मू-कश्मीर के विकास में केंद्र सरकार के योगदान को भी रेखांकित किया.

ऐतिहासिक परियोजनाओं का उद्घाटन

चिनाब रेलवे ब्रिज जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है और अंजी ब्रिज जम्मू-कश्मीर में रेल कनेक्टिविटी को नए आयाम देने वाली परियोजनाएं हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा ‘जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, उसे आपने कर दिखाया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये परियोजनाएं न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी बल्कि पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देंगी. चिनाब ब्रिज जो कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बनाया गया. जिसको उन्होंने इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया.

जम्मू-कश्मीर में रेलवे क्रांति

उमर अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर में रेलवे के क्षेत्र में हुई प्रगति को याद किया. उन्होंने कहा ‘मुझे हर बड़ी रेलवे परियोजना के उद्घाटन में पीएम मोदी के साथ रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है चाहे वह अनंतनाग रेलवे स्टेशन हो, बनिहाल रेलवे सुरंग हो, कटरा रेलवे स्टेशन हो या अब चिनाब और अंजी ब्रिज.’ उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पहले मनोज सिन्हा रेल राज्य मंत्री थे और अब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल हैं जबकि वह स्वयं मुख्यमंत्री से केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. फिर भी उनका विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर को जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त होगा.

केंद्र के साथ सहयोगात्मक रुख

उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के साथ अपने सहयोगात्मक रवैये को दोहराया. उन्होंने कहा कि वह बेवजह विवादों से बचना चाहते हैं और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. ‘जब पीएम और गृह मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनादेश का सम्मान किया जाएगा और राज्य सरकार को पूर्ण समर्थन मिलेगा तो मैं क्यों बेवजह लड़ाई शुरू करूं?’ यह बयान उनके उस दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसमें वह क्षेत्र के हितों को प्राथमिकता दे रहे हैं.

विकास और शांति का संदेश

उमर ने अपने भाषण में यह भी कहा कि पीएम मोदी की कोशिशों से जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि की नई लहर आई है. सोनमर्ग टनल जैसी परियोजनाओं ने साल भर पर्यटन को बढ़ावा दिया है जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिला है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं ताकि कश्मीर की प्रगति को कोई बाधा न पहुंचे.

यह भी पढे़ं-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *