हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में ऐसा रहेगा मौसम, जानिए मौसम की ताजा रिपोर्ट

हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में ऐसा रहेगा मौसम, जानिए मौसम की ताजा रिपोर्ट
Himachali Khabar, new delhi

मौसम में शुक्रवार यानि 6 जून 2025 को बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अब कुछ दिन के बाद गर्मी का प्रकोप एक बार फिर दिखेगा। तापमान में बढ़ोतरी होने से लू की संभावना नहीं है। पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-NCR में 6 से 10 जून तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। 7 से 10 जून तक सतह पर तेज हवाएं चलेंगी।
राजस्थान प्रदेश में रहेगी बरसात
राजस्थान में बरसात का दौरा जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन तक बरसात का दौर जारी रहने की भी उम्मीद है। इस बार मानसून जल्दी आने की उम्मीद है और प्री मानसून की बारिश भी अच्छी होने वाली है। आपको बता दें कि राजस्थान में इन दिनों प्री मानसून की बरसात हो रही है। बरसात भी हल्की नहीं बल्कि लबालब हो रही है।
हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
 हरियाणा राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव 6 जून तक बने रहने तथा कुछ एक स्थानों पर आंशिक बादल तथा हवाओं के साथ छिटपुट हल्की बरसात की संभावना है परंतु 6 जून से फिर से हवाओं में बदलाव उत्तरपूर्वी से पश्चिमी हवाएं हो जाने की संभावना है जिससे 6 जून से 9 जून तक मौसम आमतौर पर  खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर  दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी से बीच बीच में हल्के बादल तथा कहीं कहीं धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना है।
UP में बारिश का सिलसिला थमेगा
वहीं यूपी के अंदर पिछले 2 दिनों से मौसम पूरी तरह से बदल गया है। यूपी के लखनऊ समेत कई जिलों में बरसात और तेज हवा का असर देखने को मिला है। जिसकी वजह से मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया है। प्रदेश में 6 जून से बरसात का सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा। आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

ReplyForward

Add reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *