सिरसा में जांभाणी संस्कार शिविर का हुआ समापन, मुख्य परीक्षा में सुहाना प्रथम


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में समाज के छात्र-छात्राओं हेतु चल रहे सात दिवसीय जाम्भाणी संस्कार शिविर का श्री गुरु जम्म मेश्वर मन्दिर परिसर में हवन-यज्ञ व बाद में मुख्य कार्यक्रम के साथ समापन समारोह हुआ। मुख्य कार्यक्रम में गुरु ज भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. नरसी राम बिश्नोई ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा प्रधान खेम चन्द बैनीवाल ने की। प्रचार सचिव डा. मनीनाम सहारण ने मंच संचालन किया। विशिष्ट अतिथि जनों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरसा डा. एमएस भादू व जा भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के वरिष्ठ सदस्य डा. बनवारी लाल सहू तथा सीडीएलयू के एक्सईएन राकेश गोदारा शामिल रहे।
अन्य अतिथि जनों में डबवाली सभा सचिव इन्द्रजीत धारनिया, सिरसा जिला गौशाला प्रधान योगेश बिश्नोई, बिश्नोई महासभा हेतू जिला चुनाव अधिकारी हरबन्स लाल बैनीवाल, छात्र-छात्राओं के अभिभावक गण व सभा पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, सेवक दल सदस्य व गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे। अतिथिजनों के अतिरिक्त शिविरार्थियों को माला, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पहले दिन ली गई मुख्य परीक्षा में सुहाना प्रथम, असिद्धा द्वितीय व अवराधना तृतीय रही। सभी परीक्षाओं के परिणाम स्वरूप अराधना सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी रही। कल के विभिन्न सत्रों में भाग लेने वाले प्रमुख वक्ता डा. रजनी रानी, सरिता, डा. सत्य पाल बिश्नोई, वायु सेना स्टेशन चिकित्सा विभाग प्रमुख विंग कमाण्डर डा. तपस्या बिश्नोई व साइकोलोजिस्ट, राम गोपाल शर्मा थे। आज के मुख्य कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र ज्योत प्रज्जवलन व छात्राओं द्वारा सारखी गायन के साथ हुई। इस मौके पर कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई के अतिरिक्त डा. बी एल सहु, इन्द्रजीत धारणियां, डा. एमएस भादू ने अपने विचार रखे। कुछ बच्चों ने शिविर के अपने अनुभव सांझा किये, उनमें तक्ष, विवान, असिद्धा, अराधना व वाहिश शामिल थे। कार्यक्रम में सभा सचिव ओपी बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। देश कमल बिश्नोई व अन्य जनों ने कुलपति को स मान-पत्र प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *