राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर बिजली कर्मचारियों ने मीटिंग में बनाई रणनीति, ये लिया फैसला


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ गुलबाग सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन व मीत चंद यूनिट प्रधान सिटी सिरसा की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर मीटिंग की गई। सभी सब यूनिटों में हड़ताल की तैयारी को लेकर टीमें गठित की गई है। प्रत्येक सब यूनिट में मीटिंग की जाएगी। मंच का संचालन सचिव लखबीर सिंह ने किया। सुखदेव सिंह राज्य प्रेस सचिव व बाबूलाल राज्य उप प्रधान ने संयुक्त रूप से बताया कि कर्मचारियों की मु य मांगें कच्चे कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, निजीकरण पर रोक लगाई जाए, स्थाई भर्ती की जाए, लाखों बेरोजगार खाली घूम रहे हैं, उनको रोजगार दिया जाए, जनता को अच्छी सुविधा मिले, महंगाई पर रोक लगाई जाए, दिनों दिन कर्मचारी व मजदूर विरोधी कानून केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे हंै, जोकि कर्मचारियों व मजदूरों के संगठन बनाने के अधिकारों पर हमला है।

 सरकार द्वारा एचकेआरएन में लगे कर्मचारियों में 5 साल से अधिक समय से लगे कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा की बात की जा रही है, जबकि बाकि कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है, सेवा सुरक्षा सभी के लिए लागू की जाए, एचकेआरएन के तहत कर्मचारियों की छंटनी की गई है, उन्हें वापस लिया जाए, इन तमाम मांगों को लेकर ऐतिहासिक हड़ताल होगी। इस मौके पर सुरजीत सिंह बेदी मु य सलाहकार, अविनाश चंद्र कंबोज सीनियर नेता, कनीराम यूनिट सचिव, विजय सिंह सब यूनिट प्रधान, अजय पासी इंडस्ट्रीज सब यूनिट प्रधान, ज्वाला सिंह सब यूनिट प्रधान रानियां, सतबीर कुंडू प्रेस सचिव यूनिट, जगतार सिंह सब यूनिट प्रधान, विजय मजोका सचिव, हरि कृष्णा सब यूनिट प्रधान ऐलनाबाद, सुनील महेला सब यूनिट प्रधान खारिया, मनमोहन सिंह सब यूनिट प्रधान सिटी, सुनील कुमार सचिव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *