Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा जिला में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कल बुधवार यानि 11 जून को संत कबीर दास जयंती के उपलक्ष्य में अनाज मंडी में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीसी शांतनु शर्मा, एसपी डा. मयंक गुप्ता, एडीसी लक्षित सरीन ने समारोह स्थल का दौरा किया। उपायुक्त ने समारोह स्थल पर सेक्टर बनाए जाने, मंच के निर्माण, आमजन की बैठने की व्यवस्था, बिजली-पानी की सप्लाई, साफ-सफाई और पार्किंग जैसे सभी अहम पहलुओं की समीक्षा की और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसी शांतनु शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि यह राज्य स्तरीय आयोजन है, सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने पंडाल में आमजन के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाने, जगह-जगह शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, वीआईपी व आमजन के लिए अलग पार्किंग स्थल निर्धारित करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।
वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीआईपी आगमन और आमजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम संयोजक पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, बीजेपी जिलाध्यक्ष यतीन्द्र सिंह एडवोकेट भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे।
इससे पहले लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम से संबंधित प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि संत कबीर दास जयंती समारोह में मुख्य मंच, सांस्कृतिक मंच व वीआईपी मंच बनाए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, ऐसे में पंडाल के अंदर व बाहर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पंडाल में कुलर व पंखे लगाए जाएं ताकि गर्मी से राहत मिल सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बसों की पार्किंग, प्रवेश द्वारों की संख्या, चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था, स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति और टेंट आदि के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।