Sonam Raghuvanshi: हनीमून पर इंदौर से शिलांग गए राजा और सोनम के मामले ने देशभर के आदमियों को दहशत में डाल दिया है। दिलचस्प बात ये है कि, शादी के कुछ ही दिन बाद पति की बेरहमी से हत्या करवा दी गई। हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी पर है। पुलिस ने इस बात का दावा किया कि, सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा की हत्या की सुपारी दी थी। इस मामले में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम समेत 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीँ अब राजा और सोनम की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
शादी का कार्ड हुआ वायरल
इतना ही नहीं इस दौरान इन दोनों की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीँ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे शादी के मंच पर राजा और सोनम एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे। सोनम ने हैवी ज्वैलरी पहनी थी। लाल जोड़े में सोनम खूबसूरत दुल्हन की तरह लग रही थीं। दूल्हे के गेटअप में राजा भी अच्छे लग रहे थे। दोनों एक परफेक्ट कपल लग रहे थे, लेकिन तभी घरवालों को ऐसा झटका लगा जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।
Man, just look at his face — so full of hope, happy with the marriage, while the bride clearly didn’t feel the same. Why is it so hard to just say no instead of ruining a life later? Justice must be served for Raja. 💔#SonamRaghuvanshi | #IndoreCouple | #rajaraghuvanshi
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) June 9, 2025
शादी में क्यों थी उदास
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि सोनम अपनी शादी में खुश नहीं दिखीं। शादी के दौरान जब राजा उनकी मांग में सिंदूर भर रहे थे, तब सोनम का चेहरा मुरझाया हुआ था। उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं था। अब लोग कयास लगा रहे हैं कि सोनम राजा से खुश नहीं थीं।