Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा जिला में भावदीन टोल प्लाजा पर नियमों की अनदेखी कर टोल वसूली करने का आरोप लगाते हुए भारतीय कुलड़िया खाप के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुलड़िया के नेतृत्व में फूलकां गांव के युवाओं का प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचा। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई कि फूलकां के वाहन चालकों को भावदीन टोल प्लाजा पर फ्री आवाजाही की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि फूलकां गांव टोल प्लाजा से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, कायदे से टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को टोल फीस से छूट दी गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सिद्धार्थ कुलड़िया ने बताया कि जिला उपायुक्त के नाम सौंपे ज्ञापन में युवाओं ने मांग उठाई कि फूलकां गांव के वाहनों को भावदीन टोल प्वाइंट पर छूट दी जाए। क्योंकि यह गांव टोल प्लाजा से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने बताया कि एनएचएआई के नियमों के अनुसार टोल प्लाजा से जो गांव 20 किलोमीटर के दायरे में आते हैं, उन गांव के वाहन चालकों को टोल टैक्स में छूट प्रादान की जाती है। जबकि टोल मालिकों द्वारा फूलकां के वाहन चालकों को चंपत लगाई जा रही है। उन्होंने इस टोल वसूली को अवैध बताते हुए कहा कि भावदीन टोल प्लाजा पर फूलकां गांव को छोड़कर भावदीन, जोधकां, कुकड़थाना, सुचान, कोटली, संघरसाधा जैसे कई अन्य गांवों के वाहनों को फ्री एंट्री दी जा रही है। इस दौरान डॉ. सुनील कुलड़िया, भोजाराम, रमेश, प्रहलाद सिंह राठी, गुलाब सिंह, सीताराम, महेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।
** टोल के दोनों ओर होती है रोज आवाजाही
कुलड़िया ने बताया कि फूलकां गांव बेशक सिरसा विधानस ाा क्षेत्र का गांव है, लेकिन बिजली व पुलिस से जुड़े कार्य के लिए अकसर लोगों को डिंग मोड आना-जाना पड़ता है। थाना डिंग के अंतर्गत आते इस गांव में टयूबवैलों की लाइन सबडिविजन डिंग से जुड़ी हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों को नित्यप्रति भावदीन टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है जो वाहन चालकों की जेब पर भारी पड़ता है।