हरियाणा में फर्जी दस्तावेज से पाई लैब टेक्नीशियन के पद पर जॉब, सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर केस दर्ज


Himachali Khabar

हरियाणा की बड़ी खबरों में चरखी दादरी से हैं। चरखी दादरी के सामान्य अस्पताल में फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक युवक ने नौकरी हासिल की। युवक द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम के तहत लैब टेक्नीशियन भर्ती होने का केस प्रकाश मेें आया है। हरियाणा के सीएम उड़नदस्ता द्वारा की गई जांच के दौरान दस्तावेज फर्जी मिले। सीएम उड़नदस्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दादरी सिटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सीएम उड़नदस्ता रोहतक में तैनात उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने दादरी सिटी थाना पुलिस को डाक के माध्यम से भेजी शिकायत में बताया कि मुख्यमंत्री फ्लाइंग को सूचना मिली। जिसमें पाया गया कि अजय नामक एक युवक दादरी नागरिक अस्पताल में एनएचएम के तहत लैब टेक्नीशियन के पद पर नियुक्त है और उसकी लैब टेक्नीशियन की डिग्री फर्जी है।

इसके बाद टीम द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि सिविल सर्जन कार्यालय में लैब टेक्नीशियन एनएचएम के पद पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन में मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी इन लैब टेक्नोलाजी या डिप्लोमा इन लैब टेक्नोलाजी कोर्स की योग्यता रखी गई थी।

इन भर्तियों के लिए दादरी के उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन दादरी, उपायुक्त के नोमिनी व दो उप सिविल सर्जन दादरी की एक कमेटी नियुक्त की गई थी। जुलाई 2021 में उक्त युवक की लैब टेक्नीशियन एनएचएम के पद पर नियुक्ति हुई थी। उसने लैब टेक्नीशियन का कोर्स अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर स्थित हिमालयन विश्वविद्यालय से वर्ष 2019 में किया था।

मुख्यमंत्री उडनदस्ता की टीम टीम द्वारा जांच करने पर हिमालयन विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक उसके दस्तावेज फर्जी मिले। आपको बता दें कि शिकायत में बताया गया कि उक्त युवक ने फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग करके अनुबंध के आधार पर नियुक्ति प्राप्त की और सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *