Himachali Khabar
हरियाणा की बड़ी खबरों में सोनीपत जिले से हैं। जिले के गांव गढ़ी बाला के चौकीदार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मर्डर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह राजबीर का शव गांव बिंदरौली के खेत में पड़ा मिला है। इस घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को अवगत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए गांव गढ़ी बाला निवासी सुरेश ने बताया कि उनके 55 साल का भाई राजबीर गांव के चौकीदार थे। करीब 12 वर्ष पहले पिता के निधन के बाद राजबीर को चौकीदार बनाया गया था। मंगलवार शाम को उन्हें गांव के अड्डे पर देखा था, लेकिन सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ोसी गांव बिंदरौली के खेत में पड़ा हुआ मिला। राजबीर के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, उनकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई है।
स्वजनों ने बताया कि राजबीर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उन्होंने हत्या के कारणों को लेकर अनभिज्ञता जताई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।