गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से…लालू यादव के जन्मदिन पर जीतन राम मांझी ने दी अनोखी बधाई, बिहार की सियासत में मचा भूचाल..

गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से…लालू यादव के जन्मदिन पर जीतन राम मांझी ने दी अनोखी बधाई, बिहार की सियासत में मचा भूचाल..Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हमेशा से ही तीखी बयानबाजी और कटाक्ष का दौर चलता रहा है। इस बार मौका है राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन का। इस खास मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता जीतन राम मांझी ने लालू को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन अपने अंदाज में उन पर तंज कसना नहीं भूले।

मांझी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि ‘लाठी-डंडा तेल लगाकर समाज को बांटने वालों का व्यवहार नहीं बदल सकता। आज जब वो सरकार में नहीं हैं तो साहब तलवार से केक काट रहे हैं। अगर गलती से बेटा कुछ बन गया तो एके-47 से केक उड़ा देंगे। है न लालू जी? बहरहाल, जन्मदिन की शुभकामनाएं लालू यादव जी।’

समाज को बांटने वाली सियासत करने का लगाया आरोप

इस पोस्ट में मांझी ने न सिर्फ लालू यादव पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है। बल्कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर भी निशाना साधा है। AK-47 को लेकर कटाक्ष साफ तौर पर लालू परिवार की राजनीतिक शैली और बिहार की पुरानी जंगलराज वाली छवि की ओर इशारा करता है। इसके साथ ही उन्होंने लालू की जातिवादी राजनीति पर भी कटाक्ष किया। बिहार की राजनीति में लालू यादव का जन्मदिन हमेशा चर्चा का विषय रहता है। 11 जून को उनके 77वें जन्मदिन पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने खूब उत्साह दिखाया। पटना से लेकर दिल्ली तक लालू के समर्थकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। लेकिन मांझी का यह कटाक्ष राजनीतिक गलियारों में खूब वायरल हो रहा है।

कभी साथ थे, आज अलग हो गए

बिहार की राजनीति में लालू और मांझी का रिश्ता हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कभी गठबंधन में साथ रहे ये नेता अब अलग-अलग खेमे में हैं। मांझी जहां एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ हैं, वहीं लालू भारत (भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन) गठबंधन का हिस्सा हैं। ऐसे में मांझी का यह तंज सिर्फ जन्मदिन की बधाई नहीं बल्कि एक राजनीतिक हमला भी है। मांझी के इस तंज पर लालू यादव ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन आरजेडी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मांझी की आलोचना शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *