Lalu Yadav Birthday: लालू यादव के जन्मदिन पर इमोशनल हुए तेज प्रताप, सोशल मीडिया पर शेयर की अनोखी तस्वीर, तो बहन ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई..

Lalu Yadav Birthday: लालू यादव के जन्मदिन पर इमोशनल हुए तेज प्रताप, सोशल मीडिया पर शेयर की अनोखी तस्वीर, तो बहन ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई..Lalu Yadav Birthday: RJD सुप्रीमो लालू यादव का आज 78वां जन्मदिन है। ऐसे में पूरे बिहार में जश्न मनाया जा रहा है। वहीँ आज के दिन आरजेडी ने इसे सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया है। वहीँ पटना में राबड़ी देवी के आवास पर 78 पाउंड का केक काटा गया। वहीँ इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और शुभचिंतक समारोह में शामिल होंगे। लालू यादव के जन्मदिन पर पूरे बिहार में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली के जेएनयू कैंपस में भी लालू यादव का जन्मदिन मनाया जाएगा।

तेज प्रताप हुए इमोशनल

इस दौरान लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने पिता को उनके जन्मदिन पर एक अलग ही अंदाज में बधाई दी, आज के दिन वो अपनी पोस्ट में भावुक होते हुए भी नजर आ। तेजप्रताप यादव ने पिता की बड़ी तस्वीर को छूकर प्रणाम करते हुए कहा- ‘अंधेरा जितना घना होगा, सवेरा उतना ही करीब होगा।’ तेजप्रताप यादव ने खुद इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

बेटी ने भी दी बधाई

केवल तेजप्रताप ही नहीं बल्कि इस दौरान लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपने पिता को जन्मदिन की अनोखे अंदाज में बधाई दी। और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- हमारे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत, हमारी ताकत, हमारी ढाल, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *