Lalu Yadav Birthday: RJD सुप्रीमो लालू यादव का आज 78वां जन्मदिन है। ऐसे में पूरे बिहार में जश्न मनाया जा रहा है। वहीँ आज के दिन आरजेडी ने इसे सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया है। वहीँ पटना में राबड़ी देवी के आवास पर 78 पाउंड का केक काटा गया। वहीँ इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और शुभचिंतक समारोह में शामिल होंगे। लालू यादव के जन्मदिन पर पूरे बिहार में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली के जेएनयू कैंपस में भी लालू यादव का जन्मदिन मनाया जाएगा।
तेज प्रताप हुए इमोशनल
इस दौरान लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने पिता को उनके जन्मदिन पर एक अलग ही अंदाज में बधाई दी, आज के दिन वो अपनी पोस्ट में भावुक होते हुए भी नजर आ। तेजप्रताप यादव ने पिता की बड़ी तस्वीर को छूकर प्रणाम करते हुए कहा- ‘अंधेरा जितना घना होगा, सवेरा उतना ही करीब होगा।’ तेजप्रताप यादव ने खुद इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।
“अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।” #TejPratapYadav #Bihar #India
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2025
बेटी ने भी दी बधाई
केवल तेजप्रताप ही नहीं बल्कि इस दौरान लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपने पिता को जन्मदिन की अनोखे अंदाज में बधाई दी। और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- हमारे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत, हमारी ताकत, हमारी ढाल, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।
हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत , हमारे कवच , हमारे आदर्श , हमारे गौरव , हमारे मार्गदर्शक , हमारे सुपरमैन , हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं ..
हैप्पी बर्थडे पापा
🎊🎉🎂🙏— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 10, 2025