सिरसा से सालासर व खाटू श्याम धार्मिक भ्रमण के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना


Himachali Khabar

हरियाणा के सिरसा में श्री रामदूत सेवा मंडल की ओर से धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए रात्रि को बस रवाना की गई। बस द्वारा श्रद्धालुओं को सिरसा से सालासर व खाटू श्याम का भ्रमण करवाया जाएगा। धार्मिक यात्रा के लिए बस को सुखदेव शर्मा व मीनाक्षी शर्मा (सरदूलगढ़) ने संयुक्त रूप से झंडी देकर रवाना किया। जानकारी देते हुए करियाणा एसोसिएशन सिरसा के प्रधान सतीश शर्मा ने बताया कि श्रीराम दूत सेवा मंडल की ओर से हर माह श्रद्धालुओं को इन धार्मिक स्थलों का बिना लाभ-हानि के भ्रमण करवाया जाता है। पिछले 15 सालों से ये सेवा चली आ रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान सेवा मंडल की ओर से सेवा के तौर पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन, चाय व रहन-सहन की भी व्यवस्था की गई। 

यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए जाते और आते हैं। उन्होंने बतााय कि श्रद्धालुओं को गर्मी के मौसम को देखते हुए कुल्फी व सोंफ का पानी पिलाया गया। साथ ही केले व चूरमे की सवामणि लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर रमेश गर्ग, विजय बंसल, सुरेश गोयल, अमर सोनी, रोहताश सोनी, सतीश बंसल, अनिल जन, अनिल गोयल, चेतन भूषण, श्यामलाल गिरिधर, कृष्ण कक्कड़, रोहताश सैनी, सुरेश मकानी, मधु चाडीवाल, अंजना शर्मा, दिलप्रीत, सुरेंद्र बिश्नोई, रोहताश सनी, सुरेश तायल, मधु चाडीवाल, राज शर्मा, दिनेश मकानी, राम बहादुर फौजी, बॉबी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *