यूपी से लापता हुई महिला, 400 KM दूर मिली इस भयावह हालत में लाश, उत्तराखंड से जालौन तक मची सनसनी..

यूपी से लापता हुई महिला, 400 KM दूर मिली इस भयावह हालत में लाश, उत्तराखंड से जालौन तक मची सनसनी..Jalaun Crime News: उत्तर प्रदेश के जालौन से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई महिला का शव 400 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के भीमताल झील में अर्धनग्न अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई है। यह मामला अब एक गहरी पहेली बन गया है, जिसकी जांच दो राज्यों की पुलिस मिलकर कर रही है।

मृतका की पहचान 30 वर्षीय पुष्पा देवी के रूप में हुई है, जो जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। 27 मई को पुष्पा अपने पति ऋषि तिवारी के साथ अपने मायके गंगाधाम आई हुई थी। उसका पति तो उसी दिन वापस लौट गया, लेकिन पुष्पा उसी शाम बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली और वापस नहीं लौटी।

भीमताल झील के पास अज्ञात महिला का शव मिला

रात भर कोई खबर न मिलने पर पति अगले दिन ससुराल गया और परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारी और आस-पास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तो पुष्पा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रहस्य तब और गहरा गया जब 7 जून को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीमताल झील के पास अर्धनग्न अवस्था में अज्ञात महिला का शव मिला। स्थानीय पुलिस ने शव की तस्वीरें अन्य जिलों में भेजीं। जालौन पुलिस तक यह सूचना पहुंची तो पुष्पा के परिजन वहां पहुंचे और शव की पहचान पुष्पा देवी के रूप में हुई।

अब सवाल उठ रहे हैं कि पुष्पा उत्तराखंड कैसे पहुंची? क्या वह अपनी मर्जी से गई थी या उसे जबरन ले जाया गया? क्या यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है? पुलिस ने पुष्पा के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच शुरू कर दी है ताकि पता लगाया जा सके कि लापता होने से पहले वह किन लोगों के संपर्क में थी और उसका फोन किन-किन जगहों पर एक्टिव था।

दो राज्यों की पुलिस जांच में जुटी

इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। जालौन पुलिस पुष्पा के निजी जीवन, पारिवारिक संबंधों और मोबाइल डेटा की जांच कर रही है, जबकि नैनीताल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और क्राइम सीन की फोरेंसिक जांच में जुटी है।

आत्महत्या, प्रेम प्रसंग या साजिश के तहत हत्या?

इस मामले के तीन संभावित एंगल सामने आ रहे हैं- आत्महत्या, प्रेम प्रसंग और हत्या। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों पर कुछ प्रकाश पड़ सकता है। पुष्पा दो बच्चों की मां थी। उसका बड़ा बेटा सिद्धार्थ और छोटा बेटा कार्तिक अभी नाबालिग हैं। शादी को 11 साल हो चुके थे और परिजनों के मुताबिक घरेलू जीवन सामान्य था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *