Automobile

25 लाख रुपए से कम बजट में आई Kia की ये लग्जरी Sedan, फीचर्स मिलते हैं बेहद प्रीमियम, जानें पूरी डिटेल्स

भारतीय मार्केट में अगर प्रीमियम सेडान गाड़ियों की बात आती है तो लोगों को BMW और Audi जैसी कंपनियों के नाम याद आते हैं। हालांकि इन गाड़ियों की कीमत बहुत ज्यादा पड़ जाती है। हालांकि अब Kia ने लोगों की इस समस्या का समाधान कर दिया है।

दरअसल, Kia ने 25 लाख रुपए से भी कम कीमत में अपनी बेहतरीन कार Kia K5 को लॉन्च कर दिया है, जो ना सिर्फ किफायती कीमत में आती है, बल्कि बेहद ही प्रीमियम लुक और लग्जरी फीचर्स से भी लैस है। ऐसे में आइए जानते हैं इस धांसू कार के बारे में –

ब्रांडेड फीचर्स से लैस है Kia K5

ग्राहकों की सुविधा के लिए आपको Kia K5 में कई एडवांस और आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं, जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, वायरलेस फोन चार्जर और कई USB चार्जिंग पोर्ट हैं। साथ ही, स्मार्ट की सिस्टम, रियरव्यू मॉनिटर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे दमदार फीचर्स शामिल हैं।

पावरफुल इंजन भी है मौजूद

धांसू परफॉर्मेंस के लिए Kia K5 में 1.6-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 180 bhp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन के साथ आपको 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल जाता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो भारतीय मार्केट में Kia K5 की कीमत महज 20.84 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू हो जाती है। ऐसे में कम कीमत में लग्जरी फीचर्स और प्रीमियम लुक वाली ये कार आपके लिए सबसे शानदार विकल्प बन सकती है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply