26 साल पुराना शादी का जोड़ा पहना, वीडियो बनाया और लगा ली फांसी….वजह आप भी जानें

Wore a 26 year old wedding dress, made a video and hanged herself...you should also know the reasonWore a 26 year old wedding dress, made a video and hanged herself...you should also know the reason

महाराष्ट्र के नागपुर से दुखद खबर सामने आई है. यहां रहने वाले एक दंपति ने शादी के 26 साल बाद सालगिरह के दिन खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उन्होंने वीडियो में कहा- हमने अंतिम संस्कार के लिए 75 हजार रुपये छोड़े हैं. लेकिन रिश्तेदारों का कहना है कि पैसे कहां रखे हैं, यह उन्होंने वीडियो में नहीं बताया.

जानकारी के अनुसार शादी के कई साल बाद भी दंपति को कोई संतान नहीं थी. वो इसी को लेकर काफी दुखी थे. कुछ सालों से बेरोजगारी से भी दोंनों परेशान थे. कहा जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया. मंगलवार को पुलिस ने नागपुर के जरीपटका थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.

मार्टिन नगर निवासी दंपत्ति जेरील डासमोन ऑस्कर मॉनक्रीफ (48) और उनकी पत्नी एनी जेरील मॉनक्रीफ (45), दोनों की शादी की 28वीं सालगिरह थी. इस खुशी में करीब दो दिन से सालगिरह का जश्न मना रहे थे. सभी रिश्तेदार और परीचितों को भी उन्होंने पार्टी में बुलाया था. मंगलवार देर रात को रिश्तेदार खाना खाने के बाद अपने-अपने घर सोने चले गए. इसके बाद नी और जेरील भी अपने कमरे में चले गए. वहां पहले एनी ने फांसी का फंदा लगाकर जान दी. फिर पति जेरील ने उसके शव को उतारा, फूल चढ़ाए. और बाद में खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी.

शादी के कई साल बाद भी नहीं हुई संतान

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शादी के कई साल बाद भी संतान का सुख नहीं मिलने से दोनों आहत थे. जेरील किसी होटल में रसोईया थे. उनकी नौकरी भी चली गई थी. जिससे करीब चार साल से वह बेरोजगार थे. हालांकि नई नौकरी के लिए उन्होंने प्रयास किए लेकिन कहीं कोई काम नहीं मिला. पुलिस ने बताया- ऍनी का शव कमरे में फांसी पर लटका हुआ था जबकि जेरिल का शव पलंग पर पड़ा हुआ था.

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो

आत्महत्या करने से पहले दंपति ने मोबाइल में एक वीडियो बनाया था. वह वीडियो WhatsApp स्टेट्स पर लगाया था. कुछ रिश्तेदारों को भी उन्होंने यह वीडियो भेज दिया. सुबह रिश्तेदारों ने जैसे ही वीडियो देखा तो उनके रौंगटे खड़े हो गए. उन्होंने दंपति के घर जाकर देखा, तो सन्न रह गए.

अंतिम संस्कार के लिए छोड़े 75 हजार रुपए

प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को घर से सुसाइड नोट और वीडियो बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में उन्होंने आत्महत्या का कारण नहीं बताया. लेकिन इसमें रिश्तेदारों को बताते हुए लिखा कि उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए 75 हजार रुपए रखे हैं. इसके लिए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. हालांकि रुपए कहां रखे हैं किसी को पता नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *