28kmpl के माइलेज वाली Maruti XI7 बजा देगी सिट्रोन का बैंड, कीमत अर्टिगा जितनी 1

Maruti XI7: मारुति की कार आज कल बहुत ज्यादा फेमस हो गया है. इस कंपनी की कार बहुत ही ज्यादा दमदार है. इस में आपको दिए जाने वाले फीचर्स दमदार है. अभी ये कंपनी एक और कार लॉन्च करने वाली है. जिस गाड़ी की बात हम कर रहे है उस कार का नाम है Maruti XI7

सबसे पहले तो ये कार देखने में ही दमदार लगने वाली है. इस में दिए जाने वाले फीचर्स भी धमाकेदार है. हाँ हो सकता है की इस कीमत आपके बजट से थोड़ी बाहर हो सकती है. क्योंकि ये लुक के मामले में आपका नाम नहीं कटने वाली है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

इंजन

अब आते है इंजन पर. आपकी जानकरी के लिए बता दे इस Maruti Xl7 में आपको powerful इंजन दिया गया गया है. इसी इंजन के वजह से आपको mileage भी जबरदस्त मिलने वाला है. आपको इस कार के इंजन में 1.5 लीटर के Powerful petrol इंजन दिया गया है. ये कार 28 km लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. ये गाड़ी तबाही मचाने वाली है.

फीचर्स

अब आते है फीचर्स पर. बात अगर फीचर्स की करें तो Maruti की गाड़ी है जो फीचर्स के मामले में आपको निराश नहीं होने वाला है. आपको इस मारुती की Xl7 गाड़ी के इंटीरियर में भी दमदार फीचर्स दिया गया है. आपको इस गाड़ी में Ventilated Cup Holder, Reversing Camera, Electronic Stability प्रोग्राम, ISOFIX चाइल सीट और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले है. ये गाड़ी 7 सीटर होने वाली है.

कीमत

अब आते है कीमत पर. बात अगर Maruti XI7 कार में मिलने वाले कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत इंडिया में करीब 11 Lakh रुपए के करीब होना चाहिए. ऐसे में ये गाडी आपको बहुत जल्दी पसंद आ जाएगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *