3डी बटरफ्लाई गाउन में नीता अम्बानी ने दिखाया जलवा

नानू मुकेश अंबानी की गोद में दिखीं ईशा की लाडली आदिया, थ्रीडी बटरफ्लाई गाउन में दिखाया जलवा, डिज़ाइनर ड्रेस संग डाइमंड इमरलाल नेकलेस पहन अनीता ने ढाया कहर तो पोते के यूरोपियन प्री वेडिंग बैश में दादी कोकिला भी मास्क पहने आईं नजर, इंडियन बिज़नेस टाइकून मुकेश अंबानी के शाही महल एंटीलिया में जल्द ही अनंत और राधिका की शादी की शहनाइयां गूंजने वाली हैं.

कंगना रनौत को पड़ा एक और भयानक थप्पड़, महिला कांस्टेबल के बाद इसने..

राधिका और अनंत के शुभ विवाह का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है अब जहाँ एक तरफ साल की सबसे बड़ी शादी की तैयारियां अंबानी परिवार में ज़ोर शोर से चल रही है वहीं दूसरी तरफ अभी तक अनंत और राधिका के सेकंड प्री वेडिंग बैश की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है इटली से साउथ फ्रांस तक के समुद्री सफर में लग्ज़री क्रूज़ पर सेलिब्रेट किए गए.

PM Modi Oath Ceremony: शपथ लेते ही एक्शन में पीएम मोदी, नई कैबिनेट को दिए ये निर्देश, विपक्षी दलों के उड़े होश

इस प्री वेडिंग बैश की तस्वीरें आए दिन छट छट कर सामने आ रही है और अब राधिका के सच जश्न से सामने आई है सीनिअर अंबानी यानी की मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और परिवार के मुखिया कोकिलाबेन अंबानी की चुनिंदा तस्वीरें जिन्होंने हर किसी का ध्यान खींचा है इन तस्वीरों को एक्ट्रेस मानसी पारेख ने अपने इन्स्टा हैंडल पर शेयर किया है.

3डी बटरफ्लाई गाउन में नीता अम्बानी ने दिखाया जलवा

दरअसल अंबानी परिवार की करीबी मानसी पारेख भी इस क्रूज़ बैश का हिस्सा बनी थी तो 4 दिन तक चले इस बैश के मास्क रेड की इनसाइड झलक मानसी ने अपने इंस्टा पोस्ट में दिखाई है तस्वीरों में मानसी मुकेश अंबानी नीता अंबानी और कोकिलाबेन के साथ स्माइलिंग पोज देती दिख रही है बता दें कि अंबानीज ने मास्क को रेड इवेंट फ्रांस के कान्स में सेलिब्रेट किया था.

आरती सिंह ने लाल साड़ी पहन पेरिस में गिराई बिजली

इस इवेंट में सभी लोगों को चेहरे पर मास्क लगाए अपनी पहचान छुपानी थी यूं तो ये सारी तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं लेकिन सारी की सारी लाइमलाइट तो राधिका की होने वाली सासु माँ नीता अंबानी ने चुराई है बेटे के स्पेशल इवेंट में नीता अंबानी ने अपने लुक को थीम के अकॉर्डिंग सिर से लेकर पैर तक टिप टॉप रखा था मास्क रेड पार्टी के लिए नीता ने पर्पल कलर का गाउन पहना था.

जिसमें नीता ने चारों और शाइनी एम्बेलिशमेंट थी कर्ली हेयर लाइट मेकअप और न्यूड लिप कलर्स के साथ पिता ने अपने इस ग्लोइंग लुक में मैचिंग कलर के मास्क के साथ ओम फैक्टर ऐड किया था इतना ही नही नीता अंबानी ने अपने लुक को डायमंड एंड जेम्स ईयरिंग और मैचिंग नेकपीस के साथ और टॉप बनाया था.

इसी महीने सोनाक्षी सिन्हा बनेंगी ज़हीर इकबाल की दुल्हन, लेंगी 7 फेरे या करेंगी निकाह?

अब वैसे ही नीता अंबानी के इस जल में के साथ ही उनकी नातिन ने भी लोगों की अटेंशन ग्रैप की है आखिर आदिया ने अपने नानू की गोद में मस्ती करती जो नजर आ रही है ये तो सब जानते हैं कि मुकेश अंबानी अपने बच्चों के बच्चों पर जान छिड़कते हैं तो इस तस्वीर में मुकेश अंबानी मैरून ऐंड व्हाइट पोल्का डॉट व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक टकसीडो पहने अपनी नातिन आदिया को गोद में थामे दिख रहे हैं.

ईशा अंबानी की लाडली रेड फ्रॉक पहने बेहद प्रीटी दिख रही है अनंत और राधिका के इस सेकंड प्री बैश से अनंत की दादी कोकिलाबेन की भी झलक देखने को मिली है कोकिलाबेन ने भी अपना लुक पार्टी की थीम के अकॉर्डिंग रखा था पार्टी के लिए कोकिलाबेन ने अपने सिग्नेचर पिंक कलर का लेसी कोर्ट सेट पहना था जिसे उन्होंने लेयर्ड नेकलेस और सेम शेड के मास्क के साथ पूरा किया था.

कंगना रनौत को पड़े थप्पड़ को लेकर नाना पाटेकर का तगड़ा जवाब

अंबानीज की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है इसके साथ ही फैन्स अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरों का भी इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *