google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Tuesday, March 21, 2023
CricketIndia

3 ऑस्ट्रेलियाई तो दो भारतीय खिलाडीयों को मिली कप्तानी, जानिए WPL के सभी कैप्टन की कहानी


क्रिकेट न्यूज डेस्क।। बीसीसीआई महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है। लीग के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। सभी पांचों टीमों ने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। पांच टीमों में से तीन की कप्तानी आस्ट्रेलियाई करते हैं जबकि दो टीमों के कप्तान भारतीय हैं।

s

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे पहले अपने कप्तान के नाम की घोषणा की थी। उन्होंने टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अपना कप्तान चुना है। नीलामी में बिकने वाली स्मृति सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, जिनके लिए आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये खर्च किए। स्मृति टी20 इंडिया की उपकप्तान भी हैं।

मुंबई इंडियंस ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना कप्तान चुना है। हरमन को मुंबई ने 1 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में जगह बनाई, साथ ही भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी पहुंचाया, वहीं इस साल भी टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी.

s

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स ने महज 100 रुपये में खरीदा। 70 लाख, हालांकि बाद में उन्होंने हीली को कप्तानी दी। टी20 वर्ल्ड कप में हीली ने पांच मैचों में 47.25 की औसत और 115.95 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए।हीली एक अच्छी बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि वह महिला प्रीमियर लीग में क्या कमाल कर पाती हैं।

s

गुजरात जायंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के हाथ में है.गुजरात ने दो करोड़ रुपए खर्च कर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा. मूनी के पास भी कप्तान के तौर पर ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने खुद को एक बल्लेबाज के तौर पर साबित किया है। वह 2018, 2020 और 2023 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं और उन्होंने तीन बिग बैश लीग भी जीती थीं।

दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को कप्तानी सौंपी है, जिन्होंने अपने देश के लिए 5 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। 100 टी20 मैचों में कप्तानी करने वाले इस विश्व चैंपियन को दिल्ली ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा.



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply