AutomobileIndia

3 राइडिंग मोड के साथ 4 नए पल्सर वेरिएंट 1

3 राइडिंग मोड के साथ 4 नए पल्सर वेरिएंट 1

आप बजाज की पल्सर बाइक के दीवाने है तो यह खबर आपको ख़ुशी देने वाली साबित हो सकती है। दरअसल बजाज ने अपने पल्सर 160 N का न्यू वैरिएंट पेश किया है यानी की बजाज ने पल्सर 160N को अपडेट करके बाजार में एक बार फिर से पेश किया है। इसके अलाबा कंपनी ने बजाज पल्सर 125, 150 और 220F वैरिएंट को भी अपडेट किया है। इस तरीके से बजाज ने 4 पल्सर बाइक को अपडेट करके मार्केट पेश किया है। अब आपको पहले की तुलना में इन बाइक में कुछ अधिक फीचर्स देखने को मिल सकते है। आइये जानते है की पल्सर में अपडेट के बाद आपको क्या-क्या मिल सकता है।

पल्सर 160N फीचर्स

अपडेट करने के बाद आपको पल्सर 160N में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बेहतर राइडिंग अनुभव, इंस्ट्रूमेंट कंसोल टर्न बाय टर्न नेविगेशन सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। इस बाइक में आपको एक एडवांस लेवल का फीचर्स देखने को मिल सकता है जो रेन रोड और ऑफ़ रोड फीचर्स होगा। अगर आप गीली सडको पर बाइक को चलाते है तो आपको रेन रोड चालू करना है ताकि आपको बाइक चलाने में आसानी हो सकती है। इससे फिसलन वाली जगह पर बाइक चलाने में आपको काफी मदद मिल सकती है। इसके अलावा सामान्य सडक पर बाइक को चलाने के लिए आप ऑफ़ रोड फीचर्स का यूज कर सकते है।

पल्सर 160N इंजन और माइलेज

अगर बात की जाए इस बाइक में मिलने वाले इंजन के बारे में तो इसमें आपको दमदार इंजन मिल सकता है कंपनी ने इसमें 164.82cc के इंजन का यूज किया है। जो 8750 rpm पर 11.7 kw तक आउटपुट प्रदान करता है। इसके अलावा इस बाइक में आपकी सेफ्टी के लिए दोनों साइड डिस्क ब्रेक मिल जाती है।

पल्सर 4 वैरिएंट की कीमत

अगर बात की जाए पल्सर बाइक की कीमत के बारे में तो पल्सर 160N की कीमत 1,39,693 रूपये, पल्सर 125 की कीमत 92,883 रूपये, पल्सर 150 की कीमत 1,13,696 और पल्सर 220F कीमत 1,41,024 रूपये है। यह सभी एक्स शो-रूम प्राइस हमने आपको बताई है। इन सभी बाइक पर ग्राहकों को EMI ऑप्शन भी दिया जाता है। इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए और EMI प्लान के बारे में जानने के लिए आप नजदीकी बजाज के शो-रूम पर संपर्क कर सकते है।

 

 

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply