3 दिन और 47 रिटेक, जब करिश्मा कपूर को चूमते रहे थे आमिर खान, मां की आंखों के आगे ही बेटी को कर दिया था गीला

3 दिन और 47 रिटेक, जब करिश्मा कपूर को चूमते रहे थे आमिर खान, मां की आंखों के आगे ही बेटी को कर दिया था गीला

Karisma Kapoor: हिंदी सिनेमा में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं। इनमें से कुछ हिट हो जाती हैं तो कुछ फ्लॉप। ये सिलसिला यूं ही लगातार चलता रहता है लेकिन 90 के दशक की हिट फिल्मों की बात ही कुछ और होती थी। उस दशक की कुछ फिल्में ऐसी हैं जो आज भी लोगों के जेहन में बसी हुई है और जिन्हें देखना दर्शक आज भी पसंद करते हैं। ऐसी ही एक फिल्म है राजा हिंदुस्तानी जो साल 1996 में आई थी। हालांकि इसे रिलीज हुए 28 साल पूरे हो गए हैं।

लेकिन आज भी ये दर्शकों की फेवरेट है। बता दें कि इस फिल्म में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में एक ऐसा सीन दिखाया गया था जिसे शूट करने में 3 दिन का समय लगा था और 47 रीटेक लेने पड़े थे।

Karisma Kapoor ने 3 दिन तक शूट किया किसिंग सीन

Karisma Kapoor-Aamir Khan

हाल ही में फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने भी फिल्म से जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर माहौल कैसा होता था। डायरेक्टर ने बताया कि करिश्मा सेट पर बहुत अच्छी थी। वो काफी एक्साइटेड भी थी।

मैं उसे देखकर ये महसूस कर पा रहा था। वो बहुत सिंसियर भी थी। हां वो बात अलग थी कि उसने कभी कोई किसिंग सीन नहीं किया था। मैंने उसे बताया कि उसे क्या पहनना होगा और कैसा बैकग्राउंड होगा और किस तरह उसे एडजस्ट करना होगा। लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि उसे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है।

Karisma Kapoor ने किसिंग सीन के लिए 47 रीटेक

Karisma Kapoor-Aamir Khan

डायरेक्टर ने आगे बताया कि उन्होने करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की मां बबीता को सेट पर बुलाया था। वह किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर ही मौजूद थीं। ये शूट तीन दिन तक चला था। करिश्मा का ये सीन देखने बबीता आई थीं, चूंकि करिश्मा उस समय यंग थीं। इसलिए अगर किसिंग सीन के दौरान कोई असहजता होती है तो बबीता इस बात का खासतौर पर ख्याल रखतीं।

करिश्मा की इमेज काफी अच्छी थी। वो शोर-शराबा करने वाली लड़की नहीं थी। फिल्म की शूटिंग तीन दिनों तक चली ही थी साथ ही उस किसिंग सीन के लिए 47 रीटेक भी देने पड़े थे। कपकपाती हुई ठंड में किसिंग सीन शूट करते हुए एक्ट्रेस बुरी तरह से कांप उठी थी।

सुपरहिट साबित हुई थी राजा हिंदुस्तानी

Karisma Kapoor-Aamir Khan

राजा हिंदुस्तानी फिल्म की कहानी एक ऑटो टैक्सी चलाने वाले ड्राइवर की थी, जिसे एक अमीर परिवार की लड़की से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अर्चना पूरन सिंह, सुरेश ओबेरॉय, मोहनीश बहल, जॉनी लीवर, नवनीत निशान और कुणाल खेमू समेत कई स्टार्स नजर आए। वहीं फिल्म की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट 5.5 करोड़ रुपये था और ये फिल्म 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *