3 लड़कियों के साथ लगा था युवक, चौथी रही थी निहार, पुलिस ने पूछा-तुम कौन? बोलीः मैं बीवी

Police entered the room at midnight, the young man was with 3 girls, asked the fourth woman- who are you? She said- I am your wife, then...

मथुराः यूपी के मथुरा से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक किराये के कमरे में युवक तीन लड़कियों के साथ गंदा काम कर रहा था. तभी अचानक रात के वक्त पुलिस आ धमकी. एक-एककर तीनों लड़कियों से पूछताछ की, तभी दरवाजे के पीछे एक महिला दुबक कर बैठी थी. पुलिस ने पूछा तुम कौन हो बोली मैं पत्नी हूं. इसके बाद पुलिस ने पूछा कि पता है तुम्हे ये क्या कर रहा था. यह सुनकर भी महिला सही जवाब नहीं दे पायी. दरअसल, वह बीमार थी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया.

मामला धर्मनगरी मथुरा के राधा विंटेज कॉलोनी का है. जहां पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर छापा मारा था, आरोप था कि यहां किराये के कमरे में स्पा सेंटर चलाने की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है. दीपावली से ठीक पहले देह व्यापार की टोह लेने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी. जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली. राधा विंटेज कॉलोनी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया है. एक युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर कई ठिकानों पर देह व्यापार को लेकर छापा मारा गया. कार्रवाई के दौरान राधा विंटेज गोवर्धन रोड सतोहा से किराये के मकान में देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने छापा मारा तो यहां पर तीन महिलाएं मिलीं. ये महिलाएं इस गंदे काम में संलिप्त मिलीं. भरतपुर के थाना कुम्हेर हेलक दरवाजा के रहने वाले योगेश को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कमरे में आरोपी की बीमार पत्नी भी मौजूद थी.

श्वेता सिंह सी ओ रिफायनरी मथुरा ने बताया कि थाना इलाके में एक सूचना मिली कि कुछ अवैध स्पा सेंटर पर कुछ लडकियां हैं. जिनसे अवैध अनैतिक कार्य कराया जा रहा है. सूचना पर छापा मारा गया, तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. जिन्हें उनके परिजनों से बात कर वापस सुरक्षित घर भेज दिया गया. एक आरोपी योगेश जो भरतपुर का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. योगेश से पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *