India

30 मिनट से भी कम समय में चार्ज होकर 592 km चलेगी Volvo की ये इलेक्ट्रिक कार, बदल देगी EV मार्केट का इतिहास!

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बाकी ईवी कंपनियों की नींद हराम करने के लिए Volvo ने अपनी सुपर पावरफुल प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतार दिया है, जिसका नाम है Volvo XC40 Recharge।

प्रीमियम और बेहद आकर्षक लुक वाली कार में कई ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, वो भी काफी लंबी ड्राइविंग रेंज और अद्भूत पावर के साथ। तो आइए जानते हैं इस धांसू कार के बारे में सारी डिटेल्स –

ब्रांडेड फीचर्स की है भरामार

Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार में आपको कई बेहतरीन और ब्रांडेड फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग ,स्टीयरिंग डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, 360 डिग्री कैमरा ,रिवर्स कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स तो मिलते ही हैं।

साथ ही इसमें आपको फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, पावर एसी, पावर मिरर ,पावर विंडो, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर ,बैकलाइट, लेदर सीट, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

दमदार पावर के साथ रेंज भी मिलती है लंबी

Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार में शानदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी द्वारा 78 Kwh की पावरफुल लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 15 Kw के बीएलडीसी मोटर के साथ आता है। इसकी मदद से ये कार 237.99 – 408 bhp जेनरेट करती है और सिंगल चार्ज में लगभग 591 किलोमीटर तक की दूरी कवर करती है।

वहीं इस कार के साथ आपको 150 kW का DC फास्ट चार्जर भी दिया जाता है, जिसकी मदद से आप इस कार की बैटरी को महज 28 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। बता दें कि इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Volvo XC40 Recharge की कीमत 54.95 लाख रुपए (एक्सशोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 57.90 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply