सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया है। नाहन की PWD कॉलोनी में 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतक की पहचान अंकित रावत के रूप में हुई है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि अंकित ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। अंकित के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम नाहन को फोन पर मामले की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसे भी जरूर पढ़ें –
30 वर्षीय अंकित ने लगाया फंदा
शुरुआती जांच में सामने आया है कि अंकित ने कमरे में चुन्नी से गले में फंदा लगा कर पंखे से लटक कर आत्महत्या की है। हालांकि, उसने ऐसा क्यों किया इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
सदमे में पूरा परिवार
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। युवक की मौत से उसके परिजन भी सदमें में हैं। जवान बेटे की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
मौत के असली कारणों का खुलासा
मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।