Automobile

335km की रेंज के साथ Hyundai जल्द ला रही है अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, ढेरों आधुनिक फीचर्स से होगी लैस

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड ने सभी बड़ी कंपनियों को भी खुद की इलेक्ट्रिक गाड़िया पेश करने पर मजबूत कर दिया है, जिसमें एक नाम Hyundai का भी है। कंपनी ने अपनी एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है।

इसका नाम है Hyundai Inster EV, जो लुक के साथ फीचर्स और रेंज तक के मामले में बेहद शानदार होने वाली है। इसके साथ ही ये कार बेहद पावरफुल भी होने वाली है। ऐस में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

टीजर में सामने आई ये जानकारी

बता दें कि हाल ही में Hyundai ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार का नया टीजर जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस कार में चार्जिंग पोर्ट टाटा पंच ईवी की तरह सामने की ओर देखा गया है। इसके अलावा इसमें पिक्सेल स्टाइल क्याइड एलिमेंट सर्कुलर एलईडी डीआरएल और अलॉय व्हील्स दिया गया है। इसके साथ ही टीजर में इसका बोनट, ओवरऑल साइड सिलहुत और विंडस्क्रीन साफ साफ देखा गया है।

मिलेगी काफी शानदार रेंज

फिलहाल Hyundai Inster EV की बैटरी या इलेक्ट्रिक मोटर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में लगभग 335 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने वाली होगी। इसके साथ ही फिलहाल इस कार के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर भी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply