AutomobileIndia

4 stroke engine के साथ Yamaha RX100 का भौकाल 1

4 stroke engine के साथ Yamaha RX100 का भौकाल 1

आपके दादा नाना जमाने की बाइक Yamaha RX100 के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होगे इस बाइक ने काफी वर्षो तक देश की सडको पर राज किया लगभग 80 से 90 की दशक में यह बाइक काफी चली इस बाइक को काफी लोगो ने प्यार दिया। Yamaha RX100 अपनी दमदार आवाज और तेज रफ्तार की वजह से जानी जाती थी। लेकिन अब यही बाइक न्यू लुक के साथ फिर से पेश होने वाली है जो लोग इस बाइक को चाहते है एक बार फिर इस बाइक की राइडिंग का लुफ्त उठा सकते है। Yamaha RX100 आने वाले दिनों में लॉन्च हो सकती है लेकिन काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है।

Yamaha RX100 में मिलने वाले फीचर्स

पहले की तुलना में आने वाली Yamaha RX100 बाइक में आपको काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। जैसे की यह बाइक विभिन्न कलर नीले, पील, लाल रंग के साथ उपलब्ध हो सकती है। इसके अलावा इसमें आपको लंबी सीट, गोल हेडलाईट, अलॉय व्हील, डिस्कब्रेक, सेल्फ स्टार्ट और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएगे। अगर आप लोंग ड्राइव के लिए इस बाइक को ले जाना चाहते है तो यह बाइक आपको पूरा साथ देगी। पहले के समय में डिजिटल मीटर नही होता था लेकिन इसमें आपको डिजिटल मीटर देखने को मिल जायेगा।

Yamaha RX100 इंजन

Yamaha RX100 में पहले की तुलना में ज्यादा दमदार इंजन देखने को मिल जायेगा। इसमें आपको 100cc का 4 स्ट्रोक इंजन मिल जायेगा। जो काफी दमदार इंजन होगा इस बार कंपनी Yamaha RX100 के इंजन पर काफी ज्यादा काम कर रही है ताकि इसके मुकाबले में आने वाली बाइक को यह बाइक टक्कर दे सके। अगर आप अच्छी इंजन वाली बाइक चाहते है तो Yamaha RX100 के साथ का सकते है। इसमें मिलने वाले और अधिक फीचर्स और इंजन के बारे में जानकारी पेश होने के बाद पता चलेगी अब तक इस बाइक के बारे में इतने ही खुलासे हुए है।

Yamaha RX100 प्राइस

Yamaha RX100 लॉन्च होने में थोडा समय लग सकता है ऐसा माना जा रहा है की 2026 के आखिरी महीने में यह बाइक लॉन्च हो सकती है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 1 लाख के करीब हो सकती है।

 

 

 

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply