India

40 की उम्र में मां बनेंगी एक्ट्रेस दृष्टि धामी, शादी के 9 साल बाद हुई प्रेगनेंट

40 की उम्र में मां बनेंगी एक्ट्रेस दृष्टि धामी, शादी के 9 साल बाद हुई प्रेगनेंट

टेलीविजन की मधुबाला और खूबसूरत एक्ट्रेस दृष्टि धामी की सूनी गोद भरने वाली है दृष्टि की जिंदगी में वो लम्हा गया है जिसका वो नौ सालों से बड़ी बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रही थी दृष्टि ने साल 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी रचाई थी लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी दृष्टि की कोई औलाद नहीं हुई.

पीएम मोदी पर मुस्लिमों वाले जालीदार टोपी के लिए नसीरुद्दीन शाह ने साधा निशाना

लेकिन अब ऊपर वाले ने अपनी महर दृष्टि पर कर दी है शादी के 9 साल बाद दृष्टि माँ बनने जा रही है जी हाँ दृष्टि ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ फैन्स के साथ अनोखे अंदाज में शेयर की है दृष्टि ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है क्लिप में दृष्टि और नीरज ने व्हाइट कलर की टीशर्ट पहनी हुई हैं नीरज की टी शर्ट पर लिखा है पापा बनने की तैयारी में.

मुस्लिम धर्म के अनुसार शादी करेंगी सोनाक्षी सिंहा?, छोड़ेंगी हिंदू धर्म?

और दृष्टि की टी शर्ट पर लिखा है मम्मा बनने की तैयारी में, दोनों के हाथ में एक बोर्ड भी है जिस पर लिखा हुआ है की वो अक्टूबर में अपने बेबी का वेलकम करने जा रहे हैं वीडियो में आगे देखा जा सकता है की नीरज और दृष्टि ने हाथ में वाइन का ग्लास पकड़ा है और एक बैनर लिया हुआ है जिसपर लिखा है बैंक लड़की हो या ब्लू लड़का.

Actress Drashti Dhami will become a mother at the age of 40, pregnant after 9 years of marriage
Actress Drashti Dhami will become a mother at the age of 40, pregnant after 9 years of marriage

हम बस इतना जानते हैं कि हम धन्य है वीडियो में दोनों की फैमिली भी इस पल का जश्न मनाती नजर आ रही है इस वीडियो को शेयर करते हुए दृष्टि ने कैप्शन में लिखा है बहुत दूर नहीं एक आकाशगंगा में एक छोटा विद्रोही हमारे पागल जनजाति में शामिल हो रहा है कृपया हमें प्यार आशीर्वाद नकद और फ़्रेंच फ्राइज भेजें बेबी रास्ते में है हम अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

मुस्लिम बहू बनने जा रही सोनाक्षी सिन्हा का ज़बरदस्त जवाब

दृष्टि के इस अनाउंसमेंट से उनके फैन्स बहुत खुश है दृष्टि को इस वक्त फैन्स और सिलेब्रिटीज की तरफ से खूब बधाइयां मिल रही है हमारी तरफ से भी दृष्टि को ढेर सारी बधाई फिलहाल आप इस पूरी खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply