5 छात्रों और 2 टीचर से प्रताड़ित होकर छात्रा ने जहर खाकर दी जान!!

भरतपुर जिले के हलैना थाना इलाके में स्थित निजी कॉलेज की एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide by consuming poison) कर ली. 

Tortured by 5 students and 2 teachers, the girl committed suicide by consuming poison

HR Breaking News :भरतपुर. इस संबंध में मृतक छात्रा के पिता ने हलैना थाने में 7 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.

मृतका के पिता ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि कॉलेज के ही 5 छात्रों और एक महिला तथा एक पुरुष टीचर द्वारा छात्रा को प्रताड़ित (Harassment) किया जा रहा था.

मृतका के पिता ने कॉलेज के ही 5 छात्रों पर आरोप लगाया है कि वे उसकी पुत्री के साथ गलत काम करना चाहते थे. इसके लिये उसे मजबूर कर रहे थे.

मृतका के पिता का यह भी आरोप है कि इस मामले में पूर्व में छात्रा ने कॉलेज में शिकायत दी थी. लेकिन उसे डांट फटकार कर चुप करा दिया गया. छात्रा उद्योग नगर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली थी.

लेकिन वह अपने मामा के यहां रहकर निजी कॉलेज से बीए बीएड की पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि 5 अप्रेल को छात्रा जब कॉलेज पहुंची तो वहां पांचो छात्रों ने उसे प्रताड़ित किया. उसके बाद छात्रा घर लौट गई. घर पहुंचने के बाद उसने जहर खा लिया.

इलाज के दौरान अस्पताल में हुई छात्रा की मौत
उसके बाद परिजन उसे आरबीएम अस्पताल ले गय और वहां भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. उसके बाद 6 अप्रेल को देर शाम को मृतक छात्रा के पिता ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है.इसे भी जरूर पढ़ें –

केस की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी पुलिस
हलैना थाना पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वह पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि वह केस के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. वह केस की कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *