IndiaTechnology

5 लाख से कम कीमत में ले जाये Honda Amaze की धांसू मॉडल

5 लाख से कम कीमत में ले जाये Honda Amaze की धांसू मॉडल

दोस्तों अगर आप हौंडा की जबरदस्त कार खरीदने की सोच रहे है लेकिन बजट की कमी होने की वजह से ले नहीं पा रहे है तो दोस्तों आपके लिए अच्छी खबर ये है की अब आप सस्ते में धांसू कार Honda Amaze 1.2 SMT I VTEC ले सकते है , जी हाँ दोस्तों सेकंड हैंड मार्केट में ये कार लिस्ट है, आइये जानते है डिटेल्स

 

माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस

होंडा अमेज़ 1.2 एस MT i-VTEC में 1199 सीसी का 4-सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 6000 rpm पर 89 bhp की पावर और 4800 rpm पर 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन न सिर्फ आपको सिटी में राइड करने में मजा देगा बल्कि हाईवे पर भी आपको अच्छी परफॉर्मेंस देगा.

माइलेज के मामले में भी यह कार आपको निराश नहीं करेगी. ARAI के अनुसार, यह कार 18.6 kmpl का माइलेज देती है, जो कि काफी अच्छा है. मतलब आप कम बजट में ज्यादा किलोमीटर चलने का लुत्फ उठा सकते हैं.

फ्यूल एफिशिएंसी के लिए i-VTEC टेक्नोलॉजी

होंडा की i-VTEC टेक्नोलॉजी इस कार की खासियत है. यह टेक्नोलॉजी इंजन की परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को ही बेहतर बनाती है. लोअर RPM पर यह टेक्नोलॉजी फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाती है और हाईयर RPM पर यह पावर को बेहतर बनाती है.

मैनुअल ट्रांसमिशन 

होंडा अमेज़ 1.2 एस MT i-VTEC में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. यह ट्रांसमिशन आपको गाड़ी पर पूरा कंट्रोल देता है और आप ड्राइविंग का असली मज़ा ले सकते हैं.

आरामदेह और स्टाइलिश इंटीरियर

होंडा अमेज़ का इंटीरियर काफी आरामदायक और स्टाइलिश है. इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड, फैब्रिक सीट्स और अच्छे-खासे फीचर्स दिए गए हैं. एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और टिल्ट टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील आपको आराम से गाड़ी चलाने में मदद करते हैं.

फीचर्स

होंडा अमेज़ 1.2 एस MT i-VTEC में कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडोज, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और एंटी-थेफ्ट सिस्टम शामिल हैं. ये फीचर्स न सिर्फ आपको सुरक्षित रखते हैं बल्कि आपकी राइड को भी कम्फर्टेबल बनाते हैं.

कीमत

दोस्तों अगर आप इस धांसू कार को लेना चाहते है तो क्विकर की वेबसाइट में ये कार लिस्ट है , जी हाँ दोस्तों मात्र ₹4,75,000 में इस कार को ले सकते है। कार की कंडीशन सही है कार अभी तक मात्र 41,000 KMS तक चली है। अगर आप इसको लेना चाहते है तो क्विकर की वेबसाइट में जाके ले सकते है

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply