चंडीगढ़ः अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें पुलिस वाले या महिला पुलिसकर्मी बस और ऑटो का किराया नहीं देते हैं और फ्री में जाना चाहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक महिला पुलिस कांस्टेबल रोडवेस बस के कंडक्टर से बहस करती हुई नजर आ रही है. ये महिला कांस्टेबल हरियाणा पुलिस की है और राजस्थान की रोडवेज बस में यात्रा कर रही है. कंडक्टर जब उससे किराया मांगता है तो वह किराया देने से मना कर देती है. वहीं इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. कंडक्टर महिला पुलिसकर्मी से कहता है कि 50 रुपये दो तो पुलिस वाली कहती है, ‘नहीं मैं पैसा नहीं दूंगी, जहां तुमको ले चलना है ले चलो, मैं अफसर से बात कर लूंगी.’
वीडियो में महिला कांस्टेबल को यह कहते हुए सुन सकते हैं कि मैं किराया नहीं दूंगी. जबकि कंडक्टर बार-बार उससे कहता है कि अगर यात्रा करनी है तो किराया देना होगा. महिला इसपर कहती है कि वह स्टाफ है, हरियाणा पुलिस की तो कंडक्टर कहता है कि ये राजस्थान रोडवेज है, हरियाणा रोडवेज नहीं है तो महिला कांस्टेबल कहती है कि उससे क्या हुआ चला तो हरियाणा में रहे हो ना.
महिला कांस्टेबल को उसके साथ के लोग भी समझाते हैं कि किराया दे दो लेकिन वह किसी की नहीं सुनती है. साथ ही अपने अफसरों की धमकी भी देती हुई नजर आती है. बता दें कि दो राज्यों के बीच उपजे इस विवाद के कारण अब चालान भी कटने लगे हैं. हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की 90 बसों का चालान काटा गया है. वहीं राजस्थान में हरियाणा की 26 रोडवेज बसों का चालान काटा गया है.
इस वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक डेढ़ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं हजारों लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. कुछ लोग कमेंट कर महिला पुलिसकर्मी की क्लास भी लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वैसे बिल्कुल सही बात है अगर यात्रा करनी है तो किराया देना पड़ेगा.’ एक यूजर ने लिखा, ‘कैसे भिखारी है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘हां भाई पुलिस देना नहीं बस लेना जानती है. अभी इस कंडक्टर से ना लिए हो 100 रुपये