IndiaTechnology

50 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है Suzuki की जबरदस्त बाइक

50 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है Suzuki की जबरदस्त बाइक

Suzuki Gixxer एक बेहद ही पॉपुलर बाइक है , जी हाँ दोस्तों अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहा है लेकिन बजट की कमी होने की वजह से ले नहीं पा रहे है तो दोस्तों आपके लिए अच्छी खबर है , जी हाँ दोस्तों अब आप कम कीमत में ये बाइक ले सकते है। बाइक की कंडीशन सही है। आइये जानते है इसके बारे में

 

दमदार परफॉर्मेंस  

2014 सुजुकी गिक्सर 154.9 सीसी, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन के साथ आती है. यह इंजन 8000 RPM पर 14.6 HP की पावर और 6000 RPM पर 14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली ये बाइक स्मूथ राइडिंग का अनुभव देती है.

शानदार माइलेज 

अगर आप फ्यूल एफिशिएंसी को तरजीह देते हैं, तो 2014 सुजुकी गिक्सर आपको निराश नहीं करेगी. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 63.5 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है. रेगुलर सर्विसिंग और अच्छी राइडिंग हैबिट्स के साथ आप इससे और भी बेहतर माइलेज निकाल सकते हैं.

स्टाइलिश डिजाइन 

2014 सुजुकी गिक्सर की सबसे खास बात है इसका आकर्षक डिजाइन. ट्रायंगल- शेप्ड हेडलैंप क्लस्टर, बिकिनी फेयरिंग, चौड़ा हैंडलबार, फ्यूल टैंक का डिजाइन और एलईडी टेल लाइट इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं. ट्विन एग्जॉस्ट इसकी स्पोर्टीनेस को और बढ़ाते हैं.

आरामदायक राइडिंग 

चाहे शहर का राइड हो या फिर हाइवे का लंबा सफर, 2014 सुजुकी गिक्सर आरामदायक राइडिंग का अनुभव देती है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है, जो गड्डों और खराब रास्तों पर भी अच्छा कंट्रोल प्रदान करता है. सीट की ऊंचाई 780 मिमी है, जो भारतीय राइडर्स के लिए उपयुक्त है.

सुरक्षा फीचर्स 

2014 सुजुकी गिक्सर में सिंगल-चैनल एबीएस (Anti-Lock Braking System) का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा, दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देते हैं. इन फीचर्स की मदद से आप सड़क पर सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.

कीमत

अब बात करते है कीमत 42,000 km तक चली ये बाइक 2014 की मॉडल है और इस बाइक की कीमत OLX में मात्र 46 हजार में लिस्ट किया गया है। जी हाँ दोस्तों बाइक की कंडीशन सही है कोई भी प्रॉब्लम नहीं है। अगर आप खरीदने की इच्छा रखते है तो OLX में जाके ओनर से बात करके ले सकते है

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply