Ajab GazabBollywoodIndiaTrendingViral

दिल्ली की 6 ऐसी बाजार जो सिर्फ रात को खुली रहती है, वहां का नजारा देखकर लोगों को नहीं होता है यकीन.

दिल्ली की 6 ऐसी बाजार जो सिर्फ रात को खुली रहती है, वहां का नजारा देखकर लोगों को नहीं होता है यकीन.

देश की राजधानी दिल्ली न केवल अपने पर्यटन स्थलों बल्कि स्थानीय बाजारों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां देश-विदेश के पर्यटक खरीददारी करने आते हैं। दिल्ली की तंग गलियों में दिल्ली के मशहूर बाजार बसे हुए हैं, जहां नाइटलाइफ का लुत्फ उठाया जा सकता है।

दिल्ली की 6 ऐसी बाजार जो सिर्फ रात को खुली रहती है, वहां का नजारा देखकर लोगों को नहीं होता है यकीन.

खास कर पुरानी दिल्ली ऐसी जगह है, जहां देर रात तक बाजार खुले रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सलाह है कि रात के बाजारों का दौरा जरूर करें। आज के इस लेख में हम आपको दिल्ली के मशहूर कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप देर रात शॉपिंग के लिये जा सकते हैं।

1. खान मार्केट

खान मार्केट इंडिया गेट और लोधी गार्डन के पास स्थित है। यह इस क्षेत्र का सबसे महंगा बाजार है, लेकिन फिर भी भारी संख्या में स्थानीय और बाहर के लोग यहां शॉपिंग के लिये आते हैं। यहां आप कपड़े, गहने, हैंडीक्राफ्ट की खरीददारी तो कर ही सकते हैं, साथ ही यहां आपको खाने के लिये कई लजीज डिशेज़ मिलेंगी। मार्केट अपने बुक स्टोर्स और कैफे के लिए भी मशहूर है। बाजार आधी रात तक खुला रहता है।

2. मंगल बाजार

देर रात तक खुले रहने वाले दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित मंगल बाजार में कपड़े, गहने और फुटवेयर्स काफी अच्छी रेंज में मिलते हैं, जहां पर प्रतिदिन बहुत सारे लोग कुछ न कुछ सामान खरीदने के लिए जाते हैं। यही कारण है कि वहां पर कई बार अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है।

3. बुद्ध बाजार

मंडावली में स्थित बुद्ध बाजार में आप रात का अच्छा आनंद उठा सकते हैं। यहां आपको ट्राइबल कपड़ों की वैराइटी, हैंडबैग्स, और फूटवेयर्स की दुकानें आकर्षित करेंगी। साथ ही इस मार्केट में आपको भारतीय और इटैलियन, थाई और चाइनीज व्यंजनों की दुकानें मिलेंगी, जहां आप अपना डिनर कर सकते हैं। ये मार्केत रात के 12 बजे तक खुला रहता है।

4. वीकली मार्केट

दिल्ली में हर हफ्ते कोई ना कोई बाजार लगता है और यहां काफी भीड़ होती है। यहां चीजें सस्ती से सस्ती कीमतों में उपलब्ध होती है। इन बाजारों में ज्वैलरी, कपड़े, ग्रोसरी का सामान, मसाले और इलेक्ट्रोनिक्स आइटम्स काफी कम कीमतों में मिल जाते हैं और ये बाजार देर रात तक खुले भी रहते हैं।

5. पहाड़गंज मार्केट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित इस बाजार में हर वक्त भारी तादाद में लोगों की भीड़ होती है। इस बाजार में स्कार्फ, बौंग ज्वैलरी, पैंट, किताबें और तरह-तरह के डिजाइनर हैंडबैग मिल जायेंगे, वो भी सस्ते दामों पर। आप आराम से रात के 9 बजे तक यहां खरीददारी के लिये जा सकते हैं।

6. दिल्ली हाट

दिल्ली हाट में स्थानीय लोगों के अलावा विदेशों के पर्यटक भी आते हैं। यहां प्राचीन वस्तुएं, शिल्प, आभूषण, चमड़े के बैग आदि मिलते हैं। यहां प्राचीन पेंटिंग्स भी मिलती हैं और लोग रात को घूमते हुए स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply