600Cr की प्रभास की कलकी फिल्म एक पल में हुई चकनाचूर, मुँह दिखाने लायक भी नहीं छोड़ा

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हसन स्टारर एक फ़िल्म कलकी रिलीज होने वाली है फ़िल्म का प्रमोशन भी ज़ोर शोर से किया जा रहा है इस फ़िल्म के लिए बनाई गई स्पेशल गाड़ी बुज्जी ने सभी का दिमाग हिला कर रख दिया है लेकिन फ़िल्म की रिलीज से पहले ही एक बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है ऐक्चूअली ये फ़िल्म जिसके लिए दावा किया जा रहा है की 600 करोड़ के बजट से फ़िल्म बनाई गई है.

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति की कुल संपत्ति आई सामने

उस फ़िल्म पर हॉलीवुड इंडस्ट्री के एक आर्टिस्ट ने अपनी डिज़ाइन्स कॉपी करने का इलज़ाम लगाया है हॉलीवुड आर्टिस्ट जो कॉन्सेप्ट डिजाइन करते हैं संघचोई उनका नाम है उन्होंने आज अपने इन्स्टा हैंडल से एक फोटो शेयर की हैं एक फोटो उनके कॉन्सेप्ट डिजाइन की जो उन्होंने 10 साल पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड की थी.

धर्म बदलकर शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

और दूसरी फोटो कलकी ट्रेलर से ये दोनों पिक्चर्स हूबहू है और ऐसा लग रहा है कि संघचोई की फोटो कॉपी करके ट्रेलर में डाली गई है कलकी के मेकर्स की इस हरकत पर रिऐक्ट करते हुए कहा है कई बार उन्हें बहुत बुरा लगता है और वो सोचते है की वो आखिर ऐसी इंडस्ट्री में काम ही क्यों कर रहे हैं जहाँ पर चोरी के लिए कोई सजा है ही नहीं इतने बहुत बुरा लगा.

Prabhas's 600Cr Kalki film was shattered in an instant, not even a face was left worth showing
Prabhas’s 600Cr Kalki film was shattered in an instant, not even a face was left worth showing

की उनकी परमिशन के बिना उनके काम का इस तरह से इस्तेमाल किया गया ना उनसे पूछा गया और ना ही उन्हें बताया गया संघचोई की इस फोटो पर अब लोगों के रिऐक्शन आ रहे हैं एक यूज़र ने कहा कलकी का पूरा ट्रेलर देखकर लगता है कि उन्होंने कुछ भी नया नहीं है उन्होंने थोड़े थोड़े अलग अलग हॉलीवुड फिल्मों से चुराकर पूरी फ़िल्म बना दी है.

पोती आराध्या नहीं अमिताभ बच्चन के नन्हे पोते का ये हाल आया सामने

इस यूज़र का कहना है कि मैड मैक्स एंड ड्यून नाम की जो फ़िल्म है इनसे कई सारी चीजें चुराकर कलकी बनाई गयी है इस यूजर ने ये भी कहा कि हमारे पास कई सारे इंडियन फिल्म मेकर्स आते हैं और हमें इंग्लिश फिल्मों के रेफरेन्स देकर कहते हैं की जैसा उस फ़िल्म में बनाया था वैसा का वैसा कॉन्सर्ट बना दो वहीं एक यूज़र ने कहा.

कि तुम्हे प्रभास और उनकी फ़िल्म कलकी के मेकर्स को स्यू करना चाहिए क्योंकि जब एक वीएफएक्स कंपनी ने प्रभास का कलकी से लुक रिवील कर दिया था तो उन्होंने उस कंपनी पर केस कर दिया था जब वो केस कर सकते हैं तो तुम क्यों नहीं वहीं किसी ने कहा कि शायद इनकी टीम में कोई रिटर्न होगा जिसको नॉलेज नहीं होगी.

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना रचाने जा रही तीसरी शादी, दो बार हुआ तलाक

और उसमें ये इमेज कॉपी करके इनके ट्रेलर में डाल दी कुछ इस तरह से लोग रिऐक्ट कर रहे हैं तो कलकी अभी रिलीज नहीं हुई है और इससे पहले ये कलकी को लेकर इस तरह की खबर आई है तो ये फ़िल्म के लिए अच्छी बात नहीं है क्योंकि 600 करोड़ की फ़िल्म है लोगों को इस फ़िल्म से बहुत उम्मीद है और इंडियन ऑडियंस को तो लग रहा है.

की कलकी के रूप में हमे साउथ के फ़िल्म मेकर्स कुछ एक अलग ही चीज़ दिखाएंगे क्योंकि इन दिनों साउथ फिल्मों का काफी बज है लेकिन अब जिस तरह की बातें सामने आई है हॉलीवुड फिल्मों के कुछ कुछ सीन्स लेकर करके कलकी फ़िल्म को तैयार किया गया है तो ये बेहद डिसअपॉइंटिंग है साउथ इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री हो फ़िल्म मेकर्स को ये समझ जाना चाहिए.

बड़ी खुशखबरी! दुल्हन सोनाक्षी सिंहा को सलमान ख़ान देंगे आलीशान तोहफ़ा

की अब ऑडियंस पास ओटीटी प्लैटफॉर्म से है जहाँ से उन्हें हर लैंग्वेज की फिल्मों की नॉलेज मिलती है वो हर तरह की फ़िल्में देखते हैं ऐसे में अब फ़िल्मों में चोरी तो नहीं चल सकती कॉपी पेस्ट नहीं चल सकता वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *