AutomobileIndia

650cc इंजन के साथ पेश हुई कावासाकी निंजा, नए शानदार रंगों के साथ 1

650cc इंजन के साथ पेश हुई कावासाकी निंजा, नए शानदार रंगों के साथ 1

जब धांसू और पावरफुल इंजन की बात आती है। तब कावासाकी निंजा का नाम अव्व्वल नंबर पर आता है। यह युवाओं की पहली पसंद मानी जाती है। यह बाइक अपने इंजन की वजह से काफी प्रचलित है। कावासाकी निंजा में 650cc का भारी भरकम इंजन दिया गया है। जो इस बाइक को ख़ास बनाता है। लेकिन कंपनी अब दो नये रंग के साथ कावासाकी निंजा को पेश करने वाली है। कंपनी ने इस बाइक को पहली बार 2012 में लॉन्च किया था। तब से लेकर आज दिन तक इस बाइक को काफी प्यार मिला है। यह बाइक एक सक्सेसफुल बाइक मानी जा सकती है।

कावासाकी निंजा में मिलने वाले फीचर्स

कावासाकी निंजा एक ऐसी बाइक है जो अपनी लुक की वजह से जानी जाती है। इसका हेवी बॉडी इसकी आन बान और शान है। अगर बात की जाए इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की तो इस बाइक में एडवांस लेवल के फीचर्स मिल जाते है। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED लाइटिंग, ड्यूल चेनल ABS जैसे फीचर्स मिल जाते है। इस बाइक की ख़ास बात इसका TFT कलर डिस्प्ले माना जाता है।

कावासाकी निंजा में मिलने वाला इंजन

कावासाकी निंजा में आपको भारी भरकम यानी की तगड़े लेवल का इंजन मिलने वाला है। इस बाइक में कंपनी ने 649cc का इंजन प्रदान किया है। यह इंजन 8000 rpm पर 68hp पॉवर और 6700 rpm पर 64nm का टार्क जनरेट करने वाला है। अब कावासाकी निंजा दो न्यू रंग के साथ पेश होने वाली है। लेकिन कब तक पेश होगी इस बारे में कंपनी ने कंफर्म नही किया है।

कावासाकी निंजा की प्राइस

अगर बात की जाए कावासाकी निंजा की प्राइस के बारे में तो इसकी भारत में एक्स शो-रूम प्राइस 7।16 लाख रूपये के करीब है।


himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply