650cc के इंजन और ब्रांडेड फीचर्स के साथ KTM की लंगा लगाने आई Royal Enfield की ये क्रूजर बाइक, देखें कीमत

Royal Enfield की बाइक्स के दीवानों की भारत में कमी नहीं है। आमतौर पर युवा जेनरेशन के लोग ज्यादातर इस बाइक को खरीदना पसंद करते हैं। अबतक Royal Enfield की हर एक बाइक को काफी पसंद किया गया है, चाहे वो Bullet 350 हो या फिर Shotgun 350।

इस बीच अब कंपनी ने अपनी एक और धाकड़ क्रूजर बाइक को मार्केट में उतार दिया है, जिसका नाम है Royal Enfield Shotgun 650। बेहद पावरफुल इंजन से लैस इस धांसू बाइक में काफी कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –

650cc के इंजन और ब्रांडेड फीचर्स के साथ KTM की लंगा लगाने आई Royal Enfield की ये क्रूजर बाइक, देखें कीमत

फीचर्स मिलते हैं ब्रांडेड

Royal Enfield Shotgun 650 के फीचर्स की बात की जाए अगर तो इस धांसू बाइक में आपको एलईडी हेडलैंप, यूएसबी चार्जिंग, एडजस्टेबल लीवर के साथ ग्लॉस एल्यूमीनियम स्विचगियर और कंफर्टेबल बकेट राइडर सीट के साथ सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर और एक फुली डिजिटल ट्रिपर नेविगेशन डायल भी मिल जाता है।

वहीं इस क्रूजर बाइक को काफी आकर्षक लुक दिया गया है, जिसमें गोल हेडलैंप और रियर-व्यू मिरर, क्लासिक टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स और टेल लैंप, लो बॉडी पैनलिंग, ब्लैक आउट इंजन पार्ट्स और एग्जॉस्ट और चौड़े रियर फेंडर शामिल हैं।

इंजन मिलता है बेहद पावरफुल

बता दें कि Royal Enfield Shotgun 650 को 648cc, पैरेलल ट्विन, एयर-ऑयल कूल्ड SOHC इंजन से लैस रखा गया है, जो 47 PS की अधिकतम पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस इंजन को 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें अगर तो इसमें आपको 22 किमी/लीटर तक का माइलेज देखने को मिलता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Royal Enfield Shotgun 650 को भारतीय मार्केट में 3.59 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 3.73 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *