google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

66664444… वेस्टइंडीज़ के 8वें क्रम के बल्लेबाज़ ने मचाया ग़दर, टेस्ट को बनाया टी20, 117 गेंदों पर खेली विस्फोटक पारी – Duniya Today


साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट (SA Vs WI 2ND Test) दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. मजबूत स्थिति में दिख रही प्रोटियाज टीम को जेसन होल्डर (Jason Holder) और गुडाकेश मोती ने करारा झटका दिया. दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए  58 रनों की साझेदारी हुई. एक वक्त में पूरी विंडीज टीम के 200 पहुंचने के भी आसार नहीं थे लेकिन आखिरी में हुई इस पार्टनरशिप ने मेहमान टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

नॉट आउट रहे Jason Holder

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 320 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज का शीर्ष क्रम पूरी तरह से बिखर गया. जेसन होल्डर को छोड़कर एक भी बल्लेबाज 30 से ऊपर का आंकड़ा नहीं छू सका. हालांकि होल्डर ने लगातार गिरते विकेट के बाद भी एक छोर संभाले रखा था. 10वें विकेट के लिए उन्हें गुडाकेश मोती से अच्छा साथ मिला और दोनों के बीच रिकॉर्ड 58 रनों की साझेदारी हुई. होल्डर 81 रन बनाकर नॉट आउट रहे. वेस्टइंडीज की पारी 251 रनों पर खत्म हो गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 73 रनों की लीड ले ली है. क्रीज पर एडन मार्करम और डीन एल्गर मौजूद हैं.

रबाडा ने 2, कोएत्जे ने लिए 3 विकेट

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेराल्ड कोएत्जे सबसे सफल रहे और उन्होंने 3 विकेट लिए. वहीं कगिसो रबाडा को 2 और हार्मर को भी एक सफलता मिली. केशव महाराज और मुलडर को 1-1 विकेट मिला. अब वेस्टइंडीज की कोशिश तीसरे दिन मेजबान बल्लेबाजों को जल्द से जल्द वापस भेजने की होगी.

ऐसी ही रोचक और मज़ेदार खबरों के लिए सबसे पहले www.thefocslive.com पर बने रहे. आप हमें फेसबुक, ट्वीटर और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं.



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply