Automobile

7 सीटर सेगमेंट में बेस्ट बन गई है Tata की ये तगड़ी SUV, लग्जरी फीचर्स और मजबूत इंजन के साथ करती है लोगों के दिल पर राज

7 सीटर सेगमेंट में बेस्ट बन गई है Tata की ये तगड़ी SUV, लग्जरी फीचर्स और मजबूत इंजन के साथ करती है लोगों के दिल पर राज

अगर आप भी एक बेहतरीन कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो काफी शानदार लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स वाली भी हो और मजबूती के मामले में भी टॉप क्लास हो। तो Tata Safari पर आपको एक नजर जरुर डालनी चाहिए।

Tata ने अपनी इस कार को बेस्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लुक के मामले में जहां ये SUV बेहद ही ज्यादा आकर्षक है, तो वहीं फीचर्स भी ऐसे हैं, जो आपके होश उड़ा देंगे। इसके साथ ही अगर देखा जाए तो इसकी कीमत भी लोगों के बजट के अनुसार ही है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

तगड़े फीचर्स का है खजाना

Tata Safari को कंपनी ने लोगों के लिए सुविधाजनक बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें आपको सुविधा के तौर पर बड़े 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इसके अलावा भी ये SUV टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, नए गियर लीवर के साथ रिवाइज़्ड सेंटर कंसोल, डिस्प्ले के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर-डोर सन शेड्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, पावर्ड टेलगेट, और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस है।

मजबूत इंजन से है लैस

इंजन की बात करें अगर तो Tata Safari में कंपनी ने 1956cc की क्षमता वाला 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल का इस्तेमाल किया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है।

इसके साथ ही इस धांसू SUV में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन विकल्प देखने को मिल जाते हैं। अंत में बात करें अगर माइलेज की तो इस धांसू कार में आपको 16.3kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।

क्या है कीमत?

कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में Tata Safari का बेस मॉडल महज 12.85 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट भी 27.34 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply