Ajab GazabIndia

70 साल के ससुर से हुआ बहू को प्यार, ऐसे हुई इश्क की शुरूआत

70 साल के ससुर से हुआ बहू को प्यार, ऐसे हुई इश्क की शुरूआत

समाज में सभी रिश्तों की एक अपनी एक गरिमा है और वो गरिमा ही सामाजिक ताने-बाने को बरकरार रखने में मददगार होती है, लेकिन गोरखपुर जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। ये कहावत तो आपने बहुत बार सुनी होगी कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, और ना ही कोई जाति-धर्म, गरीब अमीर ये तो किसी से भी हो सकता है। दरअसल, मामला गोरखपुर का है जहां पर एक 28 साल की बहू को अपने 70 साल के ससुर (Sasur Bahu Love Story) से प्यार हो जाता है।

 

बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के 70 वर्षीय निवासी कैलाश यादव की 28 वर्षीय बहू पूजा के साथ मंदिर में शादी करने की तस्वीर सोशल मीडिया (Soical Media) पर वायरल हुई हैं। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

70 साल के ससुर को दिल दे बैठी बहू

बड़हलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव निवासी 70 वर्षीय कैलाश यादव ने अपने बेटे की पत्नी यानी बहू 28 साल की पूजा से मंदिर में शादी (Sasur Bahu Shadi) रचाई है। फिलहाल, बुजुर्ग से शादी रचाने वाली बहू सात फेरे लेकर खुशी-खुशी ससुर के साथ घर पर रह रही है।

कैलाश यादव बड़हलगंज थाने में चौकीदार है। उनकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो चुकी है। कैलाश के चार बच्चों में तीसरे नंबर के बेटे यानी बहू पूजा के पति की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद पूजा की कहीं और शादी की करा दी गई। लेकिन बहू को नया घर रास नहीं आया। बहू नए घर छोड़कर कैलाश के घर पहुंच गई।

समाज की परवाह किए बिना साथ रहने का किया फैसला

बताया जा रहा है कि इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया। दोनों ने रजामंदी से उम्र और समाज की परवाह किए बिना एक दूजे के साथ रहने का फैसला किया। ये शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ससूर बहू की शादी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है।

इस तस्वीर को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कई लोगों ने इसका समर्थन किया, जबकि कई बड़े-बुजुर्गों ने इस पर अपनी अलग राय रखी। थाना प्रभारी बड़हलगंज जेएन शुक्ला ने बताया कि इस शादी की जानकारी वायरल तस्वीर के जरिए हुई।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply