750 ML की क्यों होती है शराब की बोतल, जानिये इसके पीछे का राज!

Alcohol news : शराब पीने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। आपने देखा होगाा की शराब की बोतल 750 ML की क्यों होती है ये 500 या 1000 मिलीलीटर की क्यों नहीं होती। वहीं शराब की हर बोतल का डिजाइन भी एक जैसा क्यों होता है।

अगर आप भी इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको इस आर्टिकल में शराब की बोतल से जुड़े कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं। ताकि आपका कंफ्यूजन कुछ दूर हो सके…

हर रोज शराब पीना लोगों की आदत सी बन गई है। वैसे भी शराब का सेवन (alcohol consumption) करना आजकल के युवाओं के बीच एक ट्रेंड़ बन गया है। कहा जाता है की वाइन जितना ज्यादा पुराना हो उसका स्वाद उतना ही अच्छा होता है। ऐसा केमिकल रिएक्शन की वजह से होता है। बता दे कि आज हम आपको केमिकल रिएक्शन के बारे में नहीं बल्कि बोतल के साइज से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट (amazing facts about alcohol bottles) के बारे में बताने वाले हैं। आज कल सभी लोग वाइन (wine news) पीना पसंद करते हैं। ऐसे में अधिकांश लोगों ने वाइन के बोतल को देखा ही होगा। क्या आपने कभी इसकी साइज को नोटिस किया है?

किसी जमाने में कांच की बोतलें होती थीं महंगी
बता दे कि कांच की बोतलें पहली शताब्दी में काफी ज्यादा प्रचलन (history of wine bottles) में था। मगर यह काफी ज्यादा महंगा था। जिसके कारण आम लोग कांच की बोतल को खरीद नहीं सकते थे। वहीं बात 18वीं सदी की करें तो 18वीं सदी में सभी के घर कांच का ग्लास (Glass tumbler for drinking) होता ही था। प्रोडक्शन बढ़ने के कारण इसकी कीमत भी काफी ज्यादा कम हो गई थी।

बहुत से लोग होंगे जिन्हें नहीं पता होगा कांच की बोतल (glass bottle) कोयले से बनने वाली भट्टियों में कांच की बोतल ज्यादा मजबूत हुआ करती थीं। भट्टियों में कांच की बोतल गोल की जगह लंबी हुआ करती थीं। इसे स्टोर करके लंबे समय तक रखना भी काफी ज्यादा आसान हो गया था। साथ ही उसे ट्रांसपोर्ट भी करना आसान हो गया था।

750ml की ही क्यो होती है शराब की बोतल
उस जमाने में हर एक बोतल को कारीगर ही बनाया करते थे। बोतल को आकार देने के लिए कोई महीने का सहायता नहीं लेते थे बल्कि उसे मुंह से हवा छोड़कर फुलाया जाता था। ऐसे में अगर हम एक आम इंसान की बात करें तो एक आम व्यक्ति 700 ml से 800 ml तक ही मुंह में हवा भर सकता (alcohol bottle shape) है। आज के जमाने में कई मशीन है जिसकी सहायता लेकर किसी भी प्रकार का हम बोतल बना सकते हैं। इसके बाद भी कपंनी इसका आकार नहीं चेज करती हैं। वह पुराने लुक में ही वाइन को बोतल को रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *