76 साल की मां पर भड़की तलाकशुदा बेटी, पकड़ ली गर्दन और फिर छोड़ दिया बुलडॉग…

76 साल की मां पर भड़की तलाकशुदा बेटी, पकड़ ली गर्दन और फिर छोड़ दिया बुलडॉग…

चंडीगढ़. मोहाली में एक बेटी के अपनी ही मां को बुलडॉग से कटवाने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मां अकसर अपनी बेटी को घर में डॉग पालने को लेकर टोकती थी। बेटी इसी बात को लेकर इतना भड़क गई कि उसने मां पर ही बुलडॉग छोड़ दिया। जख्मी मां ने अपनी बेटी की शिकायत सोहाना थान में की है। पुलिस ने आरोपी बेटी जसप्रीत मान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। बेटी का तलाक हो चुका है। वो अपनी मां के साथ ही रहती है।

चंडीगढ़ में बुलडॉग का आतंक, बेटी ने मां पर कराया डॉग से अटैक

सोहाना पुलिस के अनुसार, 76 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो अपनी बेटी को घर में कुत्ता पालने से मना करती थी। बेटी इसी बात को लेकर उस पर भड़क उठी। बुजुर्ग इंद्रजीत कौर ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं। इनमें एक आरोपी बेटी जसप्रीत मान भी है। जसप्रीत का अपने पति से तलाक हो गया है। अब वो 2017 से उसके साथ ही रहती है। जसप्रीत ने एक फ्रेंच बुलडॉग पाला हुआ है। इसका नाम उसने हुक्का रखा है।

बुजुर्ग का आरोप है कि उसने 9 जुलाई को जसप्रीत को समझाया था कि वो बुजुर्ग हैं, इसलिए घर में खतरनाक डॉग न पालें। इसी बात को लेकर जसप्रीत गुस्से में आ गई और उसने अगले दिन उनका गला पकड़ लिया। इसके बाद हुक्का को उनके ऊपर छोड़ दिया। बुलडॉग ने उन्हें काट लिया। उसन जैसे-तैसे खुद को बचाया।

सबसे खतरनाक प्रजाति का डॉग है बुल डॉग

दुनियाभर में डॉग की 10 ब्रीड्स बहुत खतरनाक मानी जाती हैं, जिसमें बुलडॉग भी शामिल है। इस लिस्ट में ग्रेट डैन, बॉक्सर, जर्मन शेफर्ड भी शामिल हैं। पिट बुल प्रजाति के कुत्ते सबसे खतरनाक और आक्रामक नस्ल के माने जाते हैं। दुनिया के कई देशों में इन कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इनकी आक्रामकता रोकने के लिए बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत महसूस होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *