85 की उम्र में हेलेन का चलना-फिरना हुआ मुश्किल, फिर भी पहुंची जिम

सुल्तान की सौतेली माँ हेलेन ने किया गजब कारनामा 85 की उम्र घुटनों में दर्द चलना फिरना भी मुश्किल फिर भी जिम में बहा रही है पसीना, 85 साल की उम्र में पिलेट्स करती दिखीं हेलेन खान तो भाईजान की माँ का दम देख लोग हुए हैरान अपनी उम्र को मात देती नजर आई हैं हेलेन, किसी ने सही कहा है की एज इज जस्ट अ नंबर हौसला और जज्बा दिखाने की कोई उम्र नहीं होती.

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति की कुल संपत्ति आई सामने

और ना ही अपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए उम्र को देखना चाहिए सलमान खान की इस सेकंड मॉम हेलेन की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इसी बात की गवाही दे रही है 85 साल की उम्र में हेलेन जिम पहुँच गई है और जमकर पिलेट्स एक्सरसाइज करती नजर आ रही है वो भी तब जब घुटनों के जबरदस्त दर्द ने उनके लिए चलना फिरना भी मुश्किल कर दिया था.

बड़ी खुशखबरी! दुल्हन सोनाक्षी सिंहा को सलमान ख़ान देंगे आलीशान तोहफ़ा

दरअसल फेमस पिलेट्स ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हेलेन का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर एक्सरसाइज से दूर भागने वाले अच्छे वो शर्मा जाए जिम में एक 25 साल के शख्स की तरह पिलेट्स एक्सरसाइज करती नजर आई है 85 साल की हेलेन, वायरल तस्वीरों में हेलेन को अपने ट्रेनर की देखरेख में कई पैलेट्स एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है.

At the age of 85, Helen found it difficult to walk, but still went to the gym

इसके साथ ही वायरल वीडियो में हेलेन यास्मीन कराचीवाला के साथ अपने एक्सपीरियंस भी शेयर कर रही है हेलेन बताती हैं कि उन्हें घुटनों में दर्द की समस्या थी उन्हें इंजेक्शन्स लेने पड़ते थे लेकिन अब सब चले गए हैं इसके साथ ही वो बताती हैं कि पहले उन्हें स्टिक के सहारे चलना पड़ता था लेकिन अब उनकी स्टिक की अलमारी में किसी कोने में पड़ी है.

धर्म बदलकर शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

इसके साथ ही वो कहती है की मैं बहुत ऊर्जावान बहुत खुश महसूस कर रही हूँ और हर दिन इसका इंतज़ार करनी होगी मुझे बहुत अच्छा लग रहा है ये मुझे खुशी देता है नशा करने के लिए मुझे शराब पीने या धूम्रपान करने की जरूरत नहीं है मुझे पिलाटेज से बहुत खुशी मिलती है मुझे यहाँ आना अच्छा लगता है.

हेलेन के इस एक्सरसाइज वीडियो को फैन्स जमकर लाइक कर रहे हैं साथ ही साथ उनके जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें इनस्पिरेशन की बता रहे हैं बहुत से लोगों का कहना है कि हर शख्स को अपने पैरेन्ट्स को एक्सर्साइज़ करने और अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

पोती आराध्या नहीं अमिताभ बच्चन के नन्हे पोते का ये हाल आया सामने

आपको बता दें कि बीते दिनों ही सलमान के अम्मी अब्बू सलमान खान और सलीम खान का एक वीडियो वायरल हुआ था वीडियो में सलमान और सलीम खान को लोगों का सहारा लेकर चलते हुए देखा जा सकता है उम्र के इस पड़ाव में सलमान और सलीम खान की इस हालत में उनके चाहने वालों को चिंता में डाल दिया था.

लेकिन सलमान और सलीम खान से ठीक उलट हेलेन 85 साल की उम्र में जिम में पसीना बहा रही है और घुटनो में दर्द के बावजूद अपनी सेहत का ख्याल रख रही है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

औरों में कहाँ दम था आधिकारिक ट्रेलर रिव्यु, अजय देवगन | Auron Mein Kahan Dum Tha Official Trailer Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *