Himachali Khabar (8th pay commission update) : केंद्र सरकार एक फरवरी को बजट पेश करने जा रही है। मोदी सरकार की तीसरी टर्न का यह पहला पूर्ण बजट होगा। इसमें कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग की घोषणा की पूरी उम्मीद है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि 8वां वेतन आयोग (8th pay commission) लागू कर सरकार कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई के हिसाब से बंपर इजाफा करेगी।
ये भी जानें : Income Tax : बैंक FD पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, लाखों लोगों को होगा फायदा
आठवें वेतन आयोग की स्थापना का किया आग्रह
8वें वेतन आयोग पर नया अपडेट आ रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग के बारे में वित्त मंत्री (finance minister) निर्मला सीतारणम से खुशखबरी का इंतजार है। बजट से पहले 6 जनवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय चिंताओं पर चर्चा की। वित्त मंत्री ने ट्रेड यूनियनों के संग मीटिंग की। इस अहम बैठक में यूनियन के नेताओं ने 8वें वेतन आयोग (New pay commission) को लागू करने का आग्रह किया है। कर्मचारियों ने सैलरी स्ट्रक्चर अपडेट (salary structure update) करने की मांग की है।
कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी
कर्मचारियों ने वित्त मंत्री से जो आग्रह किया है, उसमें कर्मचारियों को खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। कर्मचारियों की बात सीधी वित्त मंत्र तक पहुंची है। इससे पहले कर्मचारी 12 दिसंबर को पीएम मोदी (PM Modi) को भी पत्र लिखकर 8वें वेतन आयोग (8th pay commission demand) की मांग कर चुके हैं। सरकार कर्मचारियों के पक्ष में कभी भी बड़ा फैसला लेकर खुशखबरी दे सकती है।
ये भी जानें : Home Loan EMI : होम लोन लेने वालों के लिए काम की बात, 7 साल में खत्म हो जाएगा 20 साल रुपये का लोन
अब तक का 8वें वेतन आयोग पर अपडेट
कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार है। जबकी, वित्त मंत्रालय की ओर से अब तक इसकी कोई योजना नहीं बनी है। पिछले महीने ये अपडेट वित्त मंत्रालय ने दिया था। राज्यसभा सांसद जावेद अली खान व रामजी लाल सुमन ने इसको लेकर सवाल किया था। इसपर जवाब में कहा गया कि वर्तमान में 8वें वेतन आयोग (8th pay commission latest update) का कोई प्रस्ताव विचाराधिन नहीं है।
7वें वेतन आयोग की घोषणा को हुए दस साल
कर्मचारियों की सैलरी में संसोधन के लिए 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के गठन की घोषणा 2014 में की गई थी। ऐसे में दस साल से ज्यादा का समय हो चुका है। कर्मचारियों का इंतजार बढ़ने के साथ चिंता भी बढ़ने लगी है। कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द बिना विलंब किए कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग घोषणा की जाए।
कर्मचारियों की सैलरी में होगा इजाफा
कर्मचारियों को फिलहाल आठवें वेतन आयोग (8th pay commission salary hike update) से काफी उम्मीद है। कर्मचारियों के अनुसार संभावित वेतन वृद्धि 186 प्रतिशक ही हो सकती है। कर्मचारियों की बेसिक सैलरी फिटमेंट फैक्टर से बढ़ेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर (8th pay commission salary calculation) 2.86 रहेगा। जिससे बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 51 हजार 480 रुपये पहुंच जाएगी।
महंगाई भत्ते में होगा इजाफा
कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) से पहले महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिल रही बेसिक सैलरी पर 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब उम्मीद है कि यह बढ़कर 56 प्रतिशत पर चला जाएगा। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की उम्मीद है, जोकि एक जनवरी से प्रभावी होगा और इसकी घोषणा मार्च में होना संभव है।