Ajab GazabIndiaTrendingViral

9 महीने बाद खुशी-खुशी अस्पताल गई महिला, कोख से जन्मा ऐसा बच्चा, देखते ही मां के उड़ गए होश!

9 महीने बाद खुशी-खुशी अस्पताल गई महिला, कोख से जन्मा ऐसा बच्चा, देखते ही मां के उड़ गए होश!
9 महीने बाद खुशी-खुशी अस्पताल गई महिला, कोख से जन्मा ऐसा बच्चा, देखते ही मां के उड़ गए होश!

दुनिया में एक मां के लिए उसका बच्चा सबसे खूबसूरत होता है. ये खूबसूरती मां की आंखों से उसके दिल में उतर जाती है. जिस बच्चे को बिना देखे, बिना छुए नौ महीने तक गर्भ में पाला, उसे अपनी गोद में लेने का अहसास ही खूबसूरत होता है. लेकिन कई बार भगवान को मां की खुशियों पर पाबंदियां लगा देने का मन करता है. तभी तो ऐसे कुछ बच्चों का जन्म होता है, जो बर्थ डिफेक्ट का शिकार होते हैं. यानी गर्भ में ही उनमें विकार आ जाता है. ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शेयर किये गए इस वीडियो में बेहद अजीब से बच्चे को देखा जा सकता है. इस बच्चे की आँखें और होंठ काफी लाल नजर आए. वहीं उसकी स्किन पर क्रैक नजर आया. ऐसा नजर आ रहा था जैसे ये बच्चा सीमेंट का बना हो और उसमें दरार आ गई. बच्चे को देखते ही डॉक्टर्स के भी होश उड़ गए. मां की हालत का तो सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जहां से ये वायरल हो गया.

एलियन सा आया नजर
वीडियो में दिखाई दे रहा बच्चा एलियन जैसा नजर आ रहा है. उसकी पूरी बॉडी में ही क्रैक दिखाई दे रहा था. उसके आंख और होंठ लाल थे. जबकि बॉडी पर दरारें नजर आ रही थी. मेडिकल भाषा में बात करें तो ये बच्चा रेयर कंडीशन से ग्रसित है. इसे Harlequin ichthyosis ना से जाना जाता है. इस जेनेटिक डिसऑर्डर में बच्चे की स्किन प्रभावित होती है. जो बच्चे इसका शिकार होते हैं, वो समय से पहले जन्म ले लेते हैं. साथ ही उनकी स्किन काफी मोटी होती है. इसमें दरार सा नजर आता है. ऐसे बच्चों की स्किन को लगातार मॉइस्चर की जरुरत होती है.

लोगों को आया तरस
ऐसे केसेस काफी रेयर होते हैं. लेकिन जिस मां को नौ महीने के इन्तजार के बाद ऐसा बच्चा होता है, उसके दुःख की सिर्फ कल्पना की जा सकती है. ऐसे बर्थ डिफेक्ट के साथ पैदा हुए बच्चों को कई जगह भगवान समझ पूजा जाने लगता है तो कई जगह इन्हें शैतान मान लिया जाता है. सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों ने बच्चे के लिए प्रार्थना की. साथ ही इसकी मां को हिम्मत रखने की सलाह दी.

Leave a Reply