दुनियाभर में युवाओं के बीच सुपरबाइक्स का क्रेज जग जाहिर है। भले ही ये बाइक्स बजट में काफी महंगी आती हैं, लेकिन अगर आपका बजट ठीक-ठाक है, तो इन बाइक्स का मुकाबला भी कोई नहीं है।
ऐसी ही एक बाइक है BMW S 1000 XR, जो काफी बेहतरीन और प्रीमियम लुक के साथ आती है। इसकी कीमत काफी महंगी है, लेकिन इतना जरुर है कि इसका मुकाबला कोई और नहीं होगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
ब्रांडेड फीचर्स से है भरपूर
BMW S 1000 XR में फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इस बाइक में आपको डुअल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज और पास स्विच के अलावा अन्य कई एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं, जो आपको सुविधा प्रदान करते हैं।
बता दें कि इस बाइक में आपको रियर और फ्रंट दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिल जाती है।
990cc का पावरफुल इंजन
बता दें कि BMW S 1000 XR धांसू परफॉर्मेंस के लिए 999cc की क्षमता वाले वॉटर/ऑयल कूल्ड, 4-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इन-लाइन, प्रति सिलेंडर चार वाल्व, 2 ओवरहेड कैमशाफ्ट इंजन के साथ आती है, जो 11000 rpm पर 165 PS की अधिकतम पावर और 9250 rpm पर 114 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सुपर बाइक महज 3.25 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसमें आपको लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात की जाए अगर तो इस बाइक को आप भारतीय मार्केट में 22.10 लाख रुपए (एक्सशोरुम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। ये सुपर बाइक बजट में भले ही काफी महंगी है, लेकिन लुक से लेकर फीचर्स और पावर के मामले में भी इसका कोई तोड़ नहीं है।