रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शायद यहां की यह पहली घटना है। एक चोर घर में चोरी करने घुसा था। इस दौरान पति-पत्नी ने अपने कमरे में संबंध बना रहे थे। चोर ने घर में चोरी नहीं की और चुपके से उनका प्राइवेट वीडियो बना लिया। इसके बाद वह घर मालिक के व्हाट्सएप पर यह वीडियो भेजने लगा और उनसे 10 लाख रुपए की मांग करने लगा। आरोपी चोर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह पीएससी पासकर सिविल सेवक बनना चाहता था। यह सपना पूरा नहीं हुआ तो वह चोरी करने लगा।