बीते कुछ सालों में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ते हुए देखा गया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटरों और बाइक्स पर ही भरोसा कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं, तो Poise NX120 पर आपको एक नजर जरुर डालनी चाहिए।
बेहतरीन लुक और धांसू फीचर्स वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के लिए काफी शानदार विकल्प बनी हुई है, जिसमें काफी दमदार रेंज भी देखने को मिल जाती है। वहीं इसकी कीमत भी किफायती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
Poise NX120 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें अगर तो Poise NX120 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको चार्जिंग प्वाइंट, डीआरएलएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड इग्निशन लॉक, एफएम रेडियो, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रेंज भी मिलती है लंबी
बता दें कि Poise NX120 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.2 kW की क्षमता वाला BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है, जो 1800W की कॉन्टिन्यूअस पावर जेनरेट करता है। वहीं इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होकर लगभग 140 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। बता दें कि इसकी टॉप स्पीड 55km/hr की है और इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Poise NX120 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में 1.16 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपए (एक्सशोरुम) है।