Ajab GazabIndia

मुजफ्फरनगर में कांवड़ के चलते मुस्लिम ढाबों संचालकों को चेतावनीः करना होगा ये काम

मुजफ्फरनगर में कांवड़ के चलते मुस्लिम ढाबों संचालकों को चेतावनीः करना होगा ये काम


मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कार्य शुरू कर दिया है। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले मुस्लिम ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों से पुलिस ने संपर्क कर उन्हें ढाबे पर अपना नाम जरूर लिखने के निर्देश दिए हैं।

सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि क्षेत्र में कांवड़ियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व ही सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। कांवड़ मार्ग में मुस्लिम ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों से संपर्क किया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि कांवड़ यात्रा के समय मुस्लिम समाज के लोग अपने ढाबे व रेस्टोरेंट खोलते हैं तो प्रोप्राइटर में अपना नाम लिखना जरूरी है। ऐसा नहीं करने वालों के ढाबे एवं रेस्टोरेंट बंद करा दिए जाएंगे। मार्ग में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को पत्र भेजा जा चुका है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply