उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लव जिहाद का मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल की एक विवाहिता ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि यूपी के एक डॉक्टर ने पहले तो उससे अपना धर्म छुपाकर प्रेम संबंध बनाए. उससे हिंदू रीति रिवाज से शादी की. बाद में उसे देवबंद ले आया. यहां उसने महिला का जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह किया. महिला को पता चला कि ये डॉक्टर इससे पहले भी चार महिलाओं संग निकाह कर चुका है.
सोमवार को महिला ने फिर बजरंग दल के नेता विकास से त्यागी से मुलाकात की. फिर हिंदू संगठनों के माध्यम से मीडिया को अप बीती सुनाई. उसके साथ-साथ पहली बीवी ने भी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए. बात सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस को इस मामले में जांच करने के निर्देश दे डाले. फिलहाल मामले में जांच जारी है. एसपी ने कहा कि आरोप सही साबित होने पर आरोपी डॉक्टर हुसैन के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल वह फरार है. उसकी तलाश जारी है.
महिला की आपबीती
महिला ने बताया आरोपी चिकित्सक हुसैन ने बंगाल में उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. अपना नाम अमन दीक्षित बताते हुए उसके साथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इसके बाद वह उसे देवबंद ले आया. बंद कमरे में उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह नामा पढ़वाया गया. इसके बाद आरोपी चिकित्सक ने उसे एक बंद कमरे में ही रखा. वहां सीसीटीवी कैमरा लगा दिया. उससे उस पर रोज निगरानी रखी जाने लगी. दोस्तों को लाकर उसके साथ कई बार गैंगरेप किया.
पहली बीवी ने लगाए आरोप
आरोपी चिकित्सक की पहली पत्नी फौजिया भी कैमरे के सामने आई. उसने भी आरोपी चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अब तक वह पांच शादियां कर चुका है. महिलाओं की इज्जत से खेलना उसका शौक है. पैसा और पावर के चलते पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती. आरोप लगाया कि आरोपी चिकित्सक इससे पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है. लेकिन पैसा खिलाकर वह बाहर आ गया.
दोनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी के खिलाफ संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की गुहार लगाई है. फिलहाल आरोपी डॉक्टर हुसैन फरार है. दोनों महिलाओं ने उसे क्लीनिक में तोड़फोड़ भी की. दोनों ही अब न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगा रही हैं.