वास्तु के अनुसार घर के अंदर रखें मात्र 1 प्लांट और फिर देखें चमत्कार


Benefits of snake plant in room : कई लोग अपने घरों में इंडोर प्लांट लगाते हैं। जैसे मनी प्लांट, बैम्बू प्लांट, क्रसुला ओवाटा आदि। हालांकि एक ऐसा प्लांट है जिसे यदि घर में लगा लिया तो सचमुच में यह चमत्कारी लाभ देगा। आओ जानते हैं कि आखिर इस प्लांट की क्या है खासियत और इस प्लांट को लगाने से क्या फायदा होता है?

क्या है स्नेक प्लांट : आपने स्नेक प्लांट का नाम कम ही सुना होगा। आजकल इस प्लांट की खूब चर्चा होती है और अब तो इसे घर के साथ ही चौराहों पर भी लगाया जाने लगा है। स्नेक एक सामान्य हाउसप्लांट है जिसे संसेविया ट्रिफसिआटा भी कहा जाता है। इसे ‘एयर प्यूरीफायर’ भी कहते हैं। यह तलवार या सांप के आकार का पौधा होता है। इसे अक्सर घर की सजावट के रूप में किया जाता। इसे बढ़ने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं लगती है। इसकी पत्तियां जहरीली होती है इसलिए बच्चों की पहुंच से इसे दूर रखें या सावधानी बरतें।

स्नेक प्लांट लगाने के फायदे:

  • यह घर की हवा को शुद्ध करता है और ऑक्सिजन के लेवल को बढ़ाता है।
  • इससे घर में सुख और शांति कायम होती है जिससे धन समृद्धि के मार्ग खुल जाते हैं।
  • स्नेक प्लांट लगाने से व्यक्ति के घर की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
  • स्नेक प्लांट कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषकों को हवा से कम करता है।
  • पौधे की पत्तियों का उपयोग घाव, जलन व सूजन पर किया जा सकता है।
  • इस प्लांट को मेंटल हेल्‍थ को बेहतर बनाने और डिप्रेशन कम करने के लिए फायदेमंद माना जाता है।
  • स्नेक प्लांट से एलर्जी और अस्‍थमा के मरीजों को लाभ मिलता है।
  • स्नेक प्लांट से सिर में दर्द की समस्‍या भी दूर की जा सकती है।
  • स्नेक प्लांट को घर में लगाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *